वैलेंटाइन डे के मौके पर शाहिद की फिल्म की लगी लॉटरी, बुधवार को 40 करोड़ के पार हुई कमाई, जानें- कलेक्शन
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 6: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और इम्पॉसिबल लव स्टोरी को फैंस ने काफी पसंद किया है और इसी के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की धीमी शुरुआत हुई लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. वहीं वीकडेज में फिर फिल्म का कलेक्शन गिर गया लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में एक बार फिर तेजी आई.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 9.65 करोड़, तीसरे दिन 10.75 करोड़, चौथे दिन 3.65 करोड़ और पांचवें दिन 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के छठे दिन वैलेंटाइन डे के मौके पर 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 41.35 करोड़ रुपये हो गया है.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में वैलेंटाइन पर आया उछाल
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में सोमवार और मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि वैलेंटाइन के दिन यानी बुधवार को इस रोम-कॉम की लॉटरी लग गई और फिल्म के कलेक्शन में भी उछाल आया. लगातार दो दिन 5 करोड़ से कम कमाई करने के बाद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बुधवार को 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म की कमाई 40 करोड़ के पार हो गई है. अब ये 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कास्ट
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है, दोनों ने इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू किया है. ये फिल्म एक हिंदी भाषा की साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया और राजेश कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे पर करीना के साथ सैफ ने किया मोये-मोये, शाहिद, नयनतारा सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया खास दिन