सानिया मिर्जा से तलाक पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी
Shoaib Malik On Third Marriage: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 18 जनवरी को पाक एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरा निकाह किया था. शादी के दो दिन बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था. सना से निकाह की अनाउंसमेंट के बाद ये भी साफ हो गया था कि शोएब ने अपनी दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा को डिवोर्स दे दिया है.
सना जावेद से शादी के बाद शोएब मलिक को काफी ट्रोल किया गया. इन सबके बाद अब शोएब ने चुप्पी तोड़ी है.
शैडो प्रोडक्शंस पॉडकास्ट पर बात करते हुए शोएब कहते हैं, वो करना चाहिए जो आपका दिल बोले. ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे. ये बिलकुल नहीं सोचना चाहिए. भले ही आपको यह सीखने में वक्त लगे कि लोग क्या सोचेंगे, आप अपने दिल की करो चाहे 10 साल लग जाएं, 20 साल लग जाएं.’
‘खुला’ लेकर पति से अलग हुईं सानिया
बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने साल 2010 में एक-दूसरे से निकाह किया था. कपल का एक बेटा इजहान भी है. शोएब और सानिया तलाक के बाद अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे. सानिया मिर्जा की फैमिली से जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक टेनिस स्टार ने पति से ‘खुला’ लेकर अपने रास्ते अलग किए हैं.
शोएब की शादी से नाराज रहे घरवाले
जानकारी ये भी मिली थी कि शोएब मलिक की तीसरी शादी से उनके घरवाले भी खुश नहीं हैं. उनके निकाह में घर का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था. हालांकि उनके छोटे भाई ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शादी की मुबारकबाद दी थी.
ये भी पढ़ें: Watch: ज्योतिका ने पति सूर्या संग फिनलैंड में मनाया मजेदार वेकेशन, वीडियो शेयर कर दिखाईं खूबसूरत पलों की झलकियां