शमा सिकंदर की सादगी पर दिल हार बैठे फैंस, वीडियो देख कहा, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे’ | Bollywood Life हिंदी
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक शमा सिकंदर अक्सर अपने अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं। एक्ट्रेस के बोल्ड फोटोशूट अक्सर सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं। हालांकि इस बार शमा सिकंदर ने अपनी सादगी भरे अंदाज से भी लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल शमा सिकंदर अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहने हुई नजर आ रही हैं। साथ ही इस खूबसूरत साड़ी को उन्होंने ऑक्साइड ज्वेलरी के साथ कैरी किया हुआ है। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में शमा सिकंदर की खूबसूरती वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। एक्ट्रेस के नए फोटोशूट को देखकर फैंस उनकी तारीफ किए हुए नहीं थक रहे हैं।
ट्रेंडिंग गाने पर शमा सिकंदर ने बनाया रील
इंस्टाग्राम पर आए दिन नए-पुराने तमाम गाने ट्रेंड में रहते हैं। इन्हीं में से एक आशा भोसले का खूबसूरत गाना ‘सलोना सा सजन है’ लोगों के बीच खूब हिट हो रहा है। इस गाने पर तमाम लोग रील्स बना रहे हैं और लगे हाथ शमा सिकंदर ने भी ये काम कर डाला है। शमा सिकंदर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सादगी।’ तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘आपकी सादगी के आगे दुनिया की हर खूबसूरती फेल है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आपका कोई भी जवाब नहीं शमा।’
नीचे देखें शमा सिकंदर के वीडियो और तस्वीरें
इन किरदारों से शमा सिकंदर ने जीता दिल
बता दें कि शमा सिकंदर ने टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब काम किया है। वहीं एक्ट्रेस ने ओटीटी की दुनिया में भी हाथ आजमाने की पूरी कोशिश की है। एक्ट्रेस ने ‘प्रेम अगन’, ‘मन’ और ‘बाईपास’ रोड जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी इंडस्ट्री में शमा सिकंदर ने ‘ये मेरी लाइफ है’ के जरिए एंट्री मारी थी। इस टीवी शो में शमा ने पूजा का किरदार निभाया था, जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। शमा ने ‘सीआईडी’, ‘जोड़ी कमाल की’, ‘मन में है विश्वास’ और ‘बालवीर’ में अहम रोल अदा किया था। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आपको शमा सिकंदर की नई पोस्ट कैसी लगी? ऐसी ही और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी अपडेट (TV News) के लिए फॉलो करें बॉलीवुडलाइफ को।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…