मुंबई में पहली बार आते ही पिटे थे शाहरुख खान, ट्रेन में एक महिला ने इसलिए जड़ा था थप्पड़
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का इंडस्ट्री में अलग ही जलवा देखने को मिलता है। शाहरुख खान ने अपनी बेहतरी एक्टिंग के दम पर फैंस दिल में खास जगह बना रखी है। इसके साथ ही शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इसका नजारा उनके बंगले मन्नत के बाहर अक्सर देखने को मिलता है। शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। वहीं, शाहरुख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी लोगों को मशहूर हैं और इसके लिए उन्होंने लंबा सफर तय किया है। शाहरुख खान अक्सर इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल का जिक्र करते नजर आते हैं। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान एक अपना एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था और बताया था कि जब वह मुंबई आए थे तो एक महिला ने यहां आते ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानते हैं शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा क्या है।
शाहरुख खान को ट्रेन में पड़ा था थप्पड़
शाहरुख खान दिल्ली के रहने वाले हैं और एक्टर बनने की चाहत उन्हें मुंबई खींच लाई। शाहरुख खान ने अपने मुंबई आने के दौरान का एक किस्सा एक इंटरव्यू में बताया था। शाहरुख खान ने बताया था कि वह जब पहली बार मुंबई आए थे तो ट्रेन से आए थे और उन्होंने इसके लिए सीट बुक करवाई थी। शाहरुख खान ने बताया कि उनकी ट्रेन मुंबई के आसपास के इलाके में पहुंची तो लोकल लोग ट्रेन पर चढ़ते हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। शाहरुख खान ने आगे बताया, ‘मेरी सीट पर एक महिला और उसका परिवार बैठने लगा तो मैंने उनसे कहा कि ये सीट मेरी है, मैंने इसके लिए पैसे दिए हैं। मैंने महिला से कहा कि अगर आप चाहें तो बैठ जाएं लेकिन आपके साथ वाले लोग सीट पर नहीं बैठेंगे।’ शाहरुख खान ने बताया कि उनकी इस बात से महिला नाराज हो गई और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
शाहरुख खान के लिए धमाकेदार रहा 2023
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में काम किया था। शाहरुख खान की ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रही थीं। शाहरुख खान आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। हालांकि, शाहरुख खान की तरफ से अभी ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…