सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन में हवाई हमला, 50 की मौत सैकड़ो घायल!

यमन में गुरुवार को हुए सऊदी अरब गठबंधन सेना के हवाई हमले की चपेट में एक स्कूल बस आ गई। इसमें 29 बच्चों समेत करीब 50 लोगों की मौत हो गई। 77 लोग घायल हुए। हूती विद्रोही नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये बच्चे सादाह इलाके में घूमने निकले थे। हमले के वक्त बस बाजार में पानी और नाश्ता लेने के लिए रुकी हुई थी।
विद्रोहियों ने बुधवार को किंगडम के साउथ में मिसाइल से हमला किया था, जिसमें यमन के एक नागरिक की मौत हो गई थी। हमले के पश्चात् अभी भी कई शव बाजार में पड़े हुए हैं। राहत एवं बचाव दल लगातार हो रहे हवाई हमलों की वजह से बाजार के दूसरी तरफ जाकर घायलों का उपचार नहीं कर पा रहा है। प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-मल्की ने अपने एक बयान में कहा है कि यह हवाई हमला अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप था और हूथी विद्रोहियों के बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में किया गया है।
सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार का कहना है कि उसने कभी भी जान-बूझकर आम लोगों को निशाना नहीं बनाया है। वहीं, मानवतावादी समूहों ने गठबंधन की सरकार पर आरोप लगाया है कि वो स्कूल, बाज़ार, हॉस्पिटल और आवासीय क्षेत्र को निशाना बना रही है।