टैकनोलजी

50MP कैमरा के साथ शानदार फीचर, सैमसंग का ये नया फोन जल्द मारेगा एंट्री

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में एंट्री ले सकता है, जिसे गीकबेंच पर देखा गया है. बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच के डेटाबेस के हिसाब से सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज का नया फोन इन हाउस Exynos 1380 चिपसेट के साथ आएगा और फोन का मॉडल नंबर SM-M356B है.  

सैमसंग के इस फोन में कंपनी चार कॉर्टेक्स A78 कोर और चार कोर्टेक्स A55 कोर के साथ ऑक्टा-कोर 5nm चिप ऑफर कर सकती है. गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में सैमसंग के इस नये 5जी फोन को 656 प्वॉइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 1967 प्वॉइंट मिले हैं. टेस्टिंग के लिए गैलेक्सी M35 5जी के 6जीबी रैम वाले वैरिएंट का यूज किया गया था. 

A35 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है ये नया फोन

ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह हाल ही में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी A35 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है. सैंमसंग के गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही यह फुल एचडी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.  

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं और 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है. 

Samsung ने हाल ही में गैलेक्सी A35 5G को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30 हजार 999 रुपये है तो वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 33 हजार 999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें:-

iPhone बन जाएगा Walkie-Talkie! मई महीने तक फोन में आएगा ये धांसू फीचर 

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button