‘एनिमल’ के आगे फीकी पड़ी ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग
Sam Bahadur Advance Booking Report: डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी रही बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) ट्रेलर की रिलीज के बाद से चर्चा में है। स्टार्स फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है। विक्की कौशल की फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की एनिमल से होने वाली है। ये दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्म ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ रही हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी धीमी शुरूआत हुई है। तो चलिए जानते है अब तक फिल्म के कितने टिकट्स बिक चुके हैं।
एडवांस बुकिंग में ‘सैम बहादुर’ के बिके इतने टिकट्स
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई एक्टर की एक्टिंग की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। ट्रेलर के बाद अब ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग की शुरूआत काफी धीमी नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘सैम बहादुर’ के अभी तक 18 हजार से ज्यादा टिकट सेल हो चुके हैं। इसी के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग से 60 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की इस शुरूआत को काफी धीमा माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग ऐसे ही चलती रही थी, ओपनिंग डे पर ‘सैम बहादुर’ खास कमाई नहीं कर पाएगी।
यहां देखें वीडियो
‘एनिमल’ से काफी कम है एडवांस बुकिंग
1 दिसंबर को ‘सैम बहादुर’ के साथ-साथ बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) भी रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल’ के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इस से फिल्म ने लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ को लेकर आपकी क्या राय है, कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…