सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन सलमान खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस वारदात ने मुंबई पुलिस को हिलाकर रख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले की साजिश कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी। अमेरिका में अनमोल बिश्नोई ने पूरा प्लान तैयार किया और फिर मुंबई में शूटरों ने इस हमले को अंजाम दिया। इस बीच पुलिस को भी बड़ी सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया हैं।
पुलिस ने लिया एक्शन
एंटेरटेनमेंट (Entertainment News) जगत के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस हमले के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई थीं। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम ब्रांच ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उन्होंने फायरिंग करने वालों की मदद की थीं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुष्टि होनो के बाद पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार भी कर सकती है। वहीं अब हमलावरों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इसके बाद पुलिस अब इन शूटर्स की तलाश कर रही है।
सलमान खान को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बताते चलें कि सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार धमकी मिल चुकी है। ऐसे में सरकार ने सलमान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक उन शूटर्स को गिरफ्तार करती हैं जिन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। मालूम हो कि सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी सिकंदर को लेकर अपडेट दिया है। भाईजान ने बताया कि उनकी ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…