‘मैं और अरबाज एक ही स्क्रिप्ट…’, आखिर सलमान ने ‘दबंग 4’ में हो रही देरी पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक सलमान खान ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इन सभी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सलमान खान की इस फ्रेंचाइजी फिल्म के चौथे पार्ट यानी ‘दबंग 4’ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। बीते दिनों सलमान खान के भाई और ‘दबंग’ के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने फिल्म ‘दबंग 4’ पर मुहर लगाई थी। इसके बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म ‘दबंग 4’ पर सलमान खान का बयान आया है। आइए जानते है कि सलमान खान ने फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर क्या कहा है।
फिल्म ‘दबंग 4’ पर सलमान खान कही ये बात
सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान के द्वारा प्रोड्यूस की गई रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के प्रीमियर पर पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने तमाम मुद्दों पर बात की। वहीं, सलमान खान ने फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर भी बयान दिया। सलमान खान ने मीडिया से बातचीत में दबंग 4 को लेकर कहा, ‘जब हम दोनों भाई एक ही स्क्रिप्ट पर अपनी हामी भर देंगे, तभी बात आगे बढ़ सकती है। वो कुछ और चाहता है और मैं कुछ और। जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वैसे ही फिल्म तैयार हो जाएगी।’ फिल्म ‘दबंग 4’ को लेकर सलमान खान के इस बयान के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें भरोसा हो गया कि ये फिल्म बनने वाली है।
फिल्म ‘दबंग 4’ पर अरबाज खान ने दिया था ये बयान
बताते चलें कि अरबाज खान ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सही समय पर फिल्म ‘दबंग 4’ रिलीज की जाएगी। सलमान खान और वह इस समय अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। अरबाज खान ने आगे कहा था कि अभी तय नहीं कि वह ही फिल्म ‘दबंग 4’ का डायरेक्शन करेंगे। हालांकि, वह फिल्म का डायरेक्शन करना पसंद करेंगे। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में फिल्म ‘दबंग 4’ के अलावा ‘प्रेम की शादी’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘शेर खान’ और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…