Salaar WW Box Office: 500 करोड़ छूने से महज इतने कदम दूर है ‘सालार’, प्रभास की होगी चांदी
Prabhas Salaar WW Box Office: टॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 5 दिनों में सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘सालार’ ने धमाकेदार कमाई हासिल की है। सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी ‘केजीएफ 2’ फेम निर्देशक प्रशांत नील की प्रभास स्टारर फिल्म को धांसू रिस्पॉन्स मिला है। जो सामने आ रहे ‘सालार’ की कमाई के आंकड़े से साफ बयां होता है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 5 दिन ही बीते हैं। इन 5 दिनों में ये मूवी 500 करोड़ रुपये क्लब के करीब आकर खड़ी हो गई है।
500 करोड़ से महज इतने कदम दूर है प्रभास की ‘सालार’
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सामने आ रहे प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सालार’ की कमाई के आंकड़े बयां करते है कि ये मूवी 6ठे दिन ही 500 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री करने वाली है। ट्रेड एक्सपर्ट मनोबालन विजयबालन से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने 5वें दिन भी शानदार रकम कमाते हुए 490 करोड़ रुपये की कुल कमाई अब तक हासिल कर ली है। अब ये मूवी आराम से छठे दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी।
#Salaar WW Box Office
#Prabhas is racing towards his 3rd ₹500 cr club film after #Baahubali and #Baahubali2.Day 1 – ₹ 176.52 cr
Day 2 – ₹ 101.39 cr
Day 3 – ₹ 95.24 cr… pic.twitter.com/0maGBGaqY8— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 27, 2023
प्रभास की तीसरी 500 करोड़ी मूवी होगी ‘सालार’
इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही सुपरस्टार प्रभास को अपने करियर की तीसरी 500 करोड़ी फिल्म मिलने वाली है। इससे पहले सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली’ सीरीज की दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कमाई थी। इसके बाद उनकी मूवी ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ ही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर सकी थी।
इन फिल्मों में बिजी हैं प्रभास
‘सालार’ के बाद इंडियन सुपरस्टार प्रभास कई और दिलचस्प फिल्मों में बिजी हैं। ‘सालार’ के बाद प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर भी इन दिनों खासा बज बना हुआ है। ये एक साई-फाई मूवी है। जिसे भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है। इस मूवी में प्रभास के अपोजिट अदाकारा दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। जबकि, इसके बाद प्रभास ‘एनिमल’ फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बिजी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…