Anupamaa से रातों रात साफ हुआ Sagar Parekh का पत्ता, शो में बैक टू बैक आएंगे ये 3 ट्विस्ट | Bollywood Life हिंदी

Anupamaa Upcoming Twist after Samar’s death: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में जल्द ही समर (Sagar Parekh) की मौत होने वाली है। सोशल मीडिया पर अनुपमा (Anupamaa) का नया प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखने के बाद अनुपमा के दर्शकों को बड़ा झटका लगा है। सामने आए इस प्रोमो में दिखाया गया है कि समर किसी खास काम के लिए घर से निकलता है। अनुपमा को तभी से समर की चिंता सताने लगती है। कुछ ही समय बाद शाह हाउस में समर की डेडबॉडी ले आई जाती है। समर की डेडबॉडी देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। बता दें कि इसी ट्रैक के साथ अनुपमा के मेकर्स समर का किरदार निभाने वाले कलाकार सागर पारेख (Sagar Parekh) का पत्ता साफ करने वाले हैं।
पारस कलनावत को सागर पारेख ने किया था रिप्लेस
बता दें कि सागर पारेख से पहले अनुपमा (Anupamaa) में समर के रोल में एक्टर पारस कलनावत दिखते थे। पारस ने समर बनकर कुछ ही समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। खैर इसी बीच पारस ने टीवी के एक पॉपुलर रिएलिटी शो में हिस्सा लेने का फैसला लिया। पारस का ये फैसला उन पर ही भारी पड़ गया और अनुपमा के मेकर्स ने उन्हें रातों रात इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पारस कलनावत के अपोजिट दिखने वाली एक्ट्रेस अनघा भोंसले ने भी अनुपमा को अलविदा कह दिया था।
नीचे देखें अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो
अनुपमा में आएंगे कई महाट्विस्ट
अनुपमा के मेकर्स की खास बात यह है कि एक-एक करके वह हर एक किरदार पर फोकस करते हैं। बीते दिनों मेकर्स ने पाखी, रोमिल और अधिक के किरदार के इर्द-गिर्द ही ट्रैक बुना था। रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस पॉपुलर टीवी शो में समर की मौत के बाद कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इस हादसे के बाद अनुपमा और डिंपी सदमे में चले जाएंगे। वहीं एक बार फिर से अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दूरियां आने लगेंगी। इसी के साथ अधिक भी बरखा के साथ मिलकर अनुपमा और पाखी को बेवकूफ बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा। बात की जाए इस शो की टीआरपी की तो अपने मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स के चलते अनुपमा टीवी का नंबर वन शो बना हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });