रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग किया डांस, फैंस बोले- ‘सुपर से भी ऊपर’
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में गोवा में शादी की थी। दोनों की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त के अलावा बी-टाउन के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे। इस कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, कपल के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने किस गाने पर डांस किया है और फैंस ने उनके डांस वीडियो पर क्या रिएक्शन दिया है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पर प्यार बरसा रहे फैंस
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने सोमवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेम वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है डांस करते नजर आ रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के गाने ‘मस्त मलंग झूम’ पर जबरदस्त डांस किया है। रकुल प्रीत सिंह ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘थैंक्यू टाइगर श्रॉफ मुझे और जैकी को टैग करने के लिए हमे मस्त मलंग का स्टेप में काफी मजा आया।’ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के डांस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘बवाल काट दिया।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सुपर से भी ऊपर।’ एक फैन ने लिखा है, ‘रकुल की ब्यूटी।’ एक फैन ने लिखा है, ‘दोनों काफी क्यूट हैं।’
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने की 21 फरवरी को शादी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इस कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के जश्न में तमाम बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे और फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। रकुल प्रीत सिंह के काम की बात करें तो वह साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं। वहीं, जैकी भगनानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…