बिग बॉस 14 के बाद सुसाइड का विचार करने लगी थीं पवित्रा पुनिया, एक्ट्रेस ने मुश्किल दिनों का किया खुलासा
Pavitra Punia On Darkest Period Of Life: टीवी की दुनिया में पवित्रा पुनिया दमदार एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बिंदास अंदाज की वजह से फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं। पवित्रा पुनिया ने कई टीवी शोज किए हैं, लेकिन उन्हें असली फेम बिग बॉस से मिला। पवित्रा बिग बॉस के 14वें सीजन में नजर आई थीं। ये शो उनकी पर्सनल लाइफ के लिए काफी खास रहा। इस शो में पवित्रा पुनिया को एजाज खान मिले, जिन्हें वह डेट कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के लिए शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पवित्रा पुनिया ने खुलासा किया है कि इस शो के बाद उनके पास कोई काम नहीं था और एक वक्त वह सुसाइड तक का सोचने लगी थीं।
पवित्रा पुनिया ने बुरे दिनों का किया याद
दरअसल, पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के बाद सामने आए फाइनेंशियल क्राइसिस का खुलासा किया। इसके साथ ही पवित्रा ने बताया कि उससे ज्यादा बुरा तो बिग बॉस 14 से बाहर आकर उनकी लाइफ में हुआ है। पवित्रा पुनिया ने बताया कि वो दिन उनकी लाइफ के सबसे काले दिनों में से एक थे और उन्होंने जीतना भी पैसा बिग बॉस में रहते हुए कमाया था, जो उन्होंने परिवार की देखभाल में लगा दिए थे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये सब कुछ अमीर होने के लिए नहीं है। सब कुछ जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। जैसे मैं अस्पताल में हूं तो मैं अपनी मां से उनका क्रेडिट या डेबिट कार्ट नहीं मांगूगी। तब एक बच्चे की जिम्मेदारी है कि वहां पर सब कुछ देखे। ये ऐसा है कि जैसे आप अपने दोस्तों के साथ हो तो आप उनसे भी पैसों के बारे में नहीं पूछ सकते और तब जब आप खुद ठीक नहीं हो।
सुसाइड के विचार की बताई वजह
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा कि जब परिवार में कोई एक सदस्य ही कमाने वाला होता है, तो उसे ही माता-पिता के लिए सब कुछ करना होता है। मेरा मानना है कि वो पल कोविड से भी ज्यादा बुरा था। बिग बॉस से बाहर आने के बाद मेरी लाइफ बदल गई। मेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया। अगले ढेड़ साल मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण थे। वो मेरी जिंदगी के सबसे काला दौर था। मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी। उस वक्त मैं बार-बार आत्महत्या के बारे में सोच रही थी। यह बेहद कठिन समय था और मुझे सच में यकीन नहीं होता कि मेरे परिवार के प्यार ने मुझे बचा लिया। मुझे याद है कि मुझे ऐसा लग रहा था कि इसमें सिर्फ कुछ सेकंड लगेंगे।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…