बादशाह के साथ दुबई में घूमती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, डेटिंग रूमर्स की फिर उड़ी ख
Hania Amir With Badhshah : बादशाह इंडस्ट्री के टॉप रैपर और सिंगर्स में से एक हैं. उनके गानों के पीछे यंग जेनेरशन काफी दीवानी हैं. अभी कुछ दिनों पहले बादशाह को पाकिस्तानी की टॉप एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग रूमर्स उड़े थे. वहीं एक बार फिर बादशाह और हानिया आमिर को दुबई में मौज मस्ती करते देखा गया है. एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.
हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग, क्यूटनेस और खूबसूरती के पीछे लाखों लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी चुलबुली हरकतों से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. कुछ ऐसी ही क्यूट हरकतें उन्होंने बादशाह के साथ की हैं.
दुबई में शॉपिंग डेट पर निकले बादशाह-हानिया
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें बादशाह के साथ देखा जा रहा है. वहीं आगे की स्लाइड में हानिया ने शॉपिंग डेट और डिनर की झलकियां दिखाई हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘चंदीगड़ से रेस्कूय आया है’
बादशाह के साथ मस्ती करती नजर आईं हानिया
इसके बाद हानिया ने एक बेहद ही क्यूट और मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बादशाह के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वो उनके साथ अजीब तरह से गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में हानिया कहती हैं कि बादशाह का कॉन्सर्ट है और मैं ऑडियंस हूं. इसके बाद दोनों काफी हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में भी एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘कॉन्सर्ट टाइम’.
हानिया-बादशाह की उड़ी थी डेटिंग की खबरें
बता दें कि इससे पहले भी दुबई में हानिया और बादशाह को एक साथ देखा गया था. दोनों को साथ देख दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी. कई यूजर्स ने तो बादशाह को पाकिस्तान का दामाद भी कह दिया था. हालांकि इन अफवाहों पर हानिया या बादशाह में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं फिर से दोनों को एक साथ देख सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से रातों-रात स्टार बने थे ‘मिहिर वीरानी’, जानें अब कहां गुम है अमर उपाध्याय?