टैकनोलजी

इस तारीख को बाजार में एंट्री लेगी नई Hyundai Verna, इस सेडान में मिलेंगे धांसू फीचर्स और पावरफुल इंजन – New Hyundai Verna 2023 will enter the market on this date this sedan will get cool features and powerful engine

Hyundai Verna 2023: हुंडई ऑटो सेक्टर की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी कई कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं। इसी के साथ कंपनी लगातार नई कारें भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी के साथ नए अपडेट्स के साथ अपने मौजूदा मॉडल को बाजार में पेश कर रही है। अब अगर आपको कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान कार  Hyundai Verna का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर काम कर रही है। वहीं कंपनी ने आधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरू कर दी है।

बुकिंग शुरू होने के बाद ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। वैसे बुकिंग के लिए करीब

25000 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा। वैसे जानकारी यह भी मिली है कि यह सेडान कार आने वाली 21 मार्च को आधिकारिक रूप से बाजार में एंट्री ले सकती है।

इस नई फेसलिफ्ट Hyundai Verna में बदलाव करने को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ बड़े बदलाव जरूर करेगी। इसी के साथ इसमें नए डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग होगा और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसमें LED हेडलैंप, आकर्षक डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दिए जाएंगे। फ्रंट फेस बिल्कुल Tucson एसयूवी जैसा दिखता है। यह सेडान बाजार में चार ट्रिम में उपलब्ध होगी। एक तरह से कहा जाए तो यह कार मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगी।

देखिए नई Hyundai Verna 2023 के फीचर्स और केबिन

कंपनी नई Hyundai Verna के केबिन काफी खास बनाएगी और इंटीरियर भी एडवांस फीचर्स के साथ आएगा। देखा जाए तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पिछले सीट के लिए AC वेंट्स, डुअल स्क्रीन इंफोटेंमेंट सेटअप, कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसी के साथ उम्मीद लगाई जा रही है कि इस नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम (ADAS) मिलेगा और साथ एयरबैग दिए जा सकते हैं।

देखिए नई Hyundai Verna 2023 की पावर और परफॉर्मेंस

कंपनी इस Hyundai Verna नेक्स्ट जेनरेशन में 1.5 लीटर डायरेक्ट इंजेक्टशन टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। यह इंजन 160hp की पावर पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जुड़ा है।

वहीं इसमें दूसरा 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन मिलेगा। हलाकि इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। ये दोनों इंजन RDE मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। वैसे इस सेडान में डीजल इंजन नहीं मिलेगा।

Hyundai Verna 2023 लेगी कई कारों से टक्कर

कहा जा रहा है कि इसमें नए फीचर्स और अपडेट मिले हैं, जिसकी वजह इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि यह कार बाजार में आने के बाद फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, आने वाली फेसलिफ्टेड होंडा सिटी और नई अपडेटेड मारुति सुजुकी सियाज से टक्कर लेगी।

ये भी पढ़ें- PAN CARD धारक हैं तो जान लें यह खबर, अन्यथा लग सकता है जुर्माना

लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स ने मचाया धमाल, कीमत बस इतनी

महाशिवरात्रि के पहले आखिर क्या हैं ओंकारेश्वर का हाल! टूटे हुए झूले पुल और कल होने वाले कार्यक्रमों पर ताज़ा अपडेट जानें

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button