नताशा-हार्दिक की जोड़ी सलामत? तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने री-स्टोर कीं क्रिकेटर की फोटोज
मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के रिश्ते में अनबन को लेकर बीते काफी दिनों से खबरें आ रही हैं। दरअसल, नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरों को हटा दिया था और सरनेम से पांड्या रिमूव कर दिया था। इसके बाद से लगातार अटकलें लग रही थीं कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हो गया है। हालांकि, इस कपल ने कभी कोई बयान नहीं दिया था। अब नताशा स्टेनकोविक ने फैंस के सरप्राइज कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरों को रिस्टोर कर लिया है। हालांकि, नताशा स्टेनकोविक के द्वारा फोटोज को हटाने और रिस्टोर करने की वजह सामने नहीं आई है।
नताशा और हार्दिक के सेपरेशन की इसलिए फैली अफवाह
सोशल मीडिया पर नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के सेपरेशन की बातें लगातार हो रही थीं। ये कपल साथ में काफी दिनों से साथ में नजर नहीं आ रहा था और इसी बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से से हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरों को हटा दिया था और सरनेम से पांड्या रिमूव कर दिया था। जिसके चलते इस बात को हवा मिल गई कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अलग हो गए हैं। इन सब अटकलों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरों को रिस्टोर कर लिया है। इसके बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के फैंस काफी खुश हैं।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने दो बार की शादी
बताते चलें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी और दो महीने बाद बेटे के माता-पिता बने थे। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की थी। इस कपल की शादी में उनका बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अक्सर चर्चा में रहते थे और एक बार फिर दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…