बॉलीवुड और मनोरंजन

असली हीरो पर्दे पर क्यों बन गया खूंखार विलेन? जानें बॉक्सिंग से बॉलीवुड तक पहुंचने की कहानी

<p style="text-align: justify;">वो बॉक्सर हैं, एक्टर हैं, राजनेता हैं, पुलिस के जवान हैं और इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में चर्चा बटोर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बॉक्सिंग के किंग विजेंदर सिंह की जो इन दिनों फिल्मी पर्दे पर भी छाए हुए हैं. सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में विलेन की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. देश के लिए बॉक्सिंग में मेडल लाने वाले इस असली हीरो ने पर्दे पर विलने की भूमिका क्यों चुनी? फिटनेस&nbsp; लोकसभा चुनाव वो कहां से लड़ेंगे? एक्टिंग का कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट उनके पास है? विजेंदर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अपने एक्टिंग करियर, राजनीति और फिटनेस रुटीन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. आइए जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान की फिल्म विजेंदर सिंह की एंट्री कैसे हुई?&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस सवाल पर विजेंदर सिंह बताते हैं कि उन्होंने ये फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना उनका सपना था. उन्होंने कहा, &lsquo;&rsquo;मेरा सपना था कि मैं सलमान के साथ काम करुं. जब सलमान खान से मेरी बात हुई तो मैंने बस इतना ही पूछा कि मुझे आपके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा या नहीं? तो सलमान भाई ने बताया कि मिलेगा. उसके बाद मैंने कोई सवाल नहीं पूछा.&rsquo;&rsquo; &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CrV6EjARIrV/[/insta]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विजेंदर सिंह सलमान को ही मार दिया था पंच</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिल्म में विजेंदर सिंह खूंखार विलेन महावीर की भूमिका में हैं. आप यकीन तो नहीं कर पाएंगे लेकिन ये सच है कि लेकिन उन्होंने दबंग खान को सेट पर जोरदार पंच भी मार दिया था. उनका कहना है कि शूटिंग से कुछ दिन पहले तक वो प्रैक्टिस कर रहे थे और इस वजह से ऐसा हुआ. एबीपी न्यूज़ से विजेंदर सिंह ने कहा कि गलतियां हो जाती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CtwD8OvR9_v/[/insta]</p>
<p style="text-align: justify;">विजेंदर सिंह की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वो फगली में नज़र आ चुके हैं जो 2014 में रिलीज हुई थी. वो कहते हैं, &lsquo;’फगली के बाद लंबे समय से मैं पर्दे पर नज़र नहीं आया था. मैं प्रोफेशनल बॉक्सिंग में चला गया था. मैं चाहता था कि कुछ अच्छा हो. फिर सलमान भाई ने कहा कि चलो साथ में काम करते हैं, तेरे लिए रोल है. फिर क्या था, इससे बेहतर मौका कहां मिलता. &rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमबैक के लिए उनके पास सलमान की फिल्म से बेहतर मौका कहां मिलता. सलमान के साथ शूटिंग की क्या यादों को शेयर करते हुए वो कहते हैं, &lsquo;&rsquo;सलमान खान सेट पर हर चीज में इनवॉल्व रहते हैं, चाहें जिस तरीके का भी काम हो. उनके साथ वर्काउट करना, खाना खाना, हर बात यादगार है. मैं बहुत खुश होता था कि वो इतने हार्ड वर्किंग हैं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देश के असली हीरो ने विलेन का रोल क्यों चुना?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किसी का भाई किसी की जान में महावीर की भूमिका निभाने वाले से एबीपी न्यूज़ ने जब ये पूछा कि देश का असली हीरो पर्दे पर खलनायक क्यों बना? हीरो का रोल क्यों नहीं? इस पर हंसते हुए विजेंदर ने कहा, ”मुझे सलमान भाई के साथ दिखना था. वो मेरे लिए एचीवमेंट की तरह था, इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा.&rsquo;'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे?&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राजनीति में भी विजेंदर सिंह हाथ आजमा चुके हैं. क्या अगले साल फिर से <a title="लोकसभा चुनाव" href=" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> लडेंगे? कहां से लड़ेंगे? साउथ दिल्ली से या अपने होम टाउन भिवानी से? इस पर विजेंदर सिंह ने कहा, ”मैं कल में विश्वास नहीं करता, मैं आज में विश्वास करता हूं. किसी को नहीं पता कि कल क्या होगा. मैं कल क्या करुंगा. मुझे नहीं मालूम. कल जो होगा वो भी अच्छा होगा. जो हो रहा है वो भी अच्छा हो रहा है. मुझे नहीं मालूम..जहां भी लोग कहेंगे, जैसा कहेंगे वैसा करुंगा मैं.”</p>
<p style="text-align: justify;">सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है. विजेंदर सिंह का कहना है कि ओटीटी की वजह से सरहद पार के लोग भी उनकी फिल्म देख पा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CuUAc9io3Gu/?hl=en[/insta]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान से मिला दिल छूने वाला मैसेज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विजेंदर ने कहा कि उन्हें कई दिल छू लेने वाले मैसेज आए. वो कहते हैं, ”पाकिस्तान के लोगों के मुझे बहुत सारे मैसेज आए कि वो मेरी एक्टिंग को पसंद करते हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर कि उन्हें मेरी एक्टिंग बहुत पसंद आई. ओटीटी ऐसा प्लेटफॉर्म है जो जो सारी बंधन तोड़कर आप तक पहुंच जाता है, दूसरे मुल्क में भी लोग इस फिल्म को देख रहे हैं और प्यार दे रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात है.”</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि किसी का भाई किसी की जान अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान, विजेंदर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जगपित बाबु और भूमिका चावला सहित कई बड़े सितारे हैं. फिल्म अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो रही है.</p>

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button