Jio के ये 4 प्लान हैं OTT के लिए बेस्ट, Netflix से Prime तक 12 Apps की फ्री स्ट्रीमिंग
Jio OTT Recharge Plans: वेब सीरीज, शो या फिर मूवी देखने के लिए इंतजार करना पड़ता है. कई बार OTT प्लेटफॉर्म पर अलग अलग रिचार्ज भी कराना पड़ता है. ऐसे में यूजर्स को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी है. लेकिन जियो ने इस झंझट से छुट्टी देते हुए कई प्लान पेश किए हैं. जियो अब यूजर्स को एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
अगर आप एक साथ 12 से ज्यादा OTT सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं और आपके पास जियो का नंबर है तो jioTV Premium Plans का विकल्प चूज कर सकते हैं. ये प्लान डेली डेटा के साथ कॉलिंग बेनिफिट्स देता है. इसके साथ ही OTT का मजा भी ले सकते हैं. ये प्लान केवल 148 रुपये से शुरू होता है. इसके साथ ही कंपनी एक्स्ट्रा डाटा भी देती है. साथ ही एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है.
148 रुपये रुपये का OTT प्लान
जियो का सबसे सस्ता ओटीटी प्लान 148 रुपये का है. लेकिन यह एक डाटा ओनली प्लान है. यह प्लान यूजर्स को 10GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके रिचार्ज के साथ SonyLIV और ZEE5 जैसे 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट देख सकते हैं.
389 रुपये वाला जियो प्लान
ये प्लान पूरे 28 दिनों तक 2 जीबी डेटा रोज देता है. इसके साथ ही 6 जीबी का डाटा ज्यादा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी इस प्लान के साथ मिलता है. इस प्लान के तहत आप SonyLIV और ZEE5 जैसे 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट देख सकते हैं.
1198 रुपये वाला जियो ओटीटी प्लान
जियो 1198 रुपये के प्लान में भी ओटीटी का भरपूर मजा देता है. इस प्लान के तहत आपको 84 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही 18 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलता है. वहीं, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज भेजने की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ आप Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.
4498 रुपये का जियो ओटीटी प्लान
यह जियो का सबसे महंगा प्लान है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों के लिए रहती है. इसमें डेली एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा डेली 2 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिलता है. प्लान के साथ इस प्लान के साथ आप Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. यह प्लान 78GB एक्स्ट्रा डाटा भी ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित इन ब्रांडेड लैपटॉप पर मिल रही भारी छूट, यहां देखें सभी डील्स