मनीषा रानी बनीं ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतना कैश
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ पिछले कई महीनों से लोगों का एंटरटेन कर रहा है। इस शो के लिए लोगों को जिस पल का इंतजार था और वो समय आ गया। दरअसल, शो ‘झलक दिखला जा 11’ का शनिवार को ग्रैंड फिनाले हुआ और इस दौरान विनर की ट्रॉफी मनीषा रानी ने उठाई है। इसके साथ ही मनीषा रानी को 30 लाख रुपये कैश प्राइज मिला है। मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है। बताते चलें कि शो ‘झलक दिखला जा 11’ के पांच फाइनलिस्ट में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा ने जगह बनाई थी।
‘झलक दिखला जा 11’ जीतने के बाद मनीषा रानी ने कही ये बात
शो ‘झलक दिखला जा 11’ का विनर जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हो रहे थे और फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया। शो ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी मनीषा रानी के हिस्से में आई है। मनीषा रानी को उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा मिला है। मनीषा रानी ने ट्रॉफी जीतने के बाद अपने फैंस का शुकिया अदा किया है। मनीषा रानी ने विनर बनने के बाद कहा, ‘मैं हमेशा से कहती हूं की मुझे अपने फैंस पर अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा है और एक बार फिर मेरे फैंस ने इस बात को साबित कर दिया है।’ मनीषा रानी के शो ‘झलक दिखला जा 11’ के ट्रॉफी जीतने के बाद उनके कोरियोग्राफर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
शो के फिनाले पर पहुंची थी ‘मर्डर मुबारक’ की स्टारकास्ट
शो ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले के मौके पर फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की स्टारकास्ट से विजय वर्मा, सारा अली खान और सजंय कपूर पहुंचे थे और कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस एंजॉय की। शो ‘झलक दिखला जा 11’ के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी ने एक बार फिर कंटेस्टेंट की हौसला अफजाई की। शो ‘झलक दिखला जा 11’ को होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने भी कोई एंजॉय किया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…