Jhalak Dikhhla Jaa 11: फराह खान ने मलाइका अरोड़ा-ऋत्विक धनजानी को दी ‘यकीनी पुलाव’ पार्टी, देखें नजारा
Farah Khan Pulao Party On Jhalak Dikhhla Jaa 11 Set: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं। इस शो को वह मलाइका अरोड़ा के साथ जज कर रही हैं, जिसे ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे हैं। ये तीनों स्टार मिलकर सेट पर काफी ज्यादा मस्ती करते हैं। फराह खान कई बार सेट पर पार्टी दे चुकी हैं। फराह खान की बिरयानी पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर है। एक्ट्रेस ने कई सेलेब्स को कुकर के साथ बिरयानी पार्टी दी है और अब फराह ने ऋत्विक और मलाइका को यकीनी पुलाव की पार्टी दी है, जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में फराह खान ऋत्विक धनजानी की टांग खींचती दिख रही हैं।
फराह खान ने सेट पर दी यकीनी पुलाव पार्टी
दरअसल, झलक दिखला जाा 11 के सेट से फराह खान (Farah Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में कुकर खोलती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह कुकर खोलते हुए बोलती हैं, ‘मेरा वर्ल्ड फेमस यकीनी पुलाव… जो मलाइका मैडम का फेवरेट है। ऋत्विक तुम सिर्फ चावल खाना।’ इसके बाद फराह चिकन के बाकी बॉक्स भी खोलती हैं, जिसे देखकर मलाइका भी काफी फ्लो में ‘चिकन’ बोलती हैं। इसके बाद फराह मलाइका से पूछती हैं कि क्या में इसे तुम्हारे लिए सर्व करूं। इस पर मलाइका भी मस्तीभरे अंदाज में बोलती हैं, ‘क्या हुआ तुम आज बच्चन साहब की तरह क्यों बोल रही हो।’ इस मौके पर मलाइका और ऋत्विक की मस्ती शुरू हो जाती है।
देखें वीडियो
सेलेब्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर फराह खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर संजीव कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यही पुलाव हमें मत खिलाओ टॉम।’ सोनम बाजवा ने लिखा, ‘मैं अभी से ही इस पुलाव के सपने देख रही हूं।’ अमृता खानविलकर ने भी कमेंट में ‘यम्मी’ लिखा है। इस बीच एक फैन ने लिखा, ‘और हम अब तक सोच रहे थे कि मलाइका अरोड़ा शाकाहारी है।’ बता दें कि झलक दिखला जा 11 के सेट पर दीपिका कक्कड़ भी बिरयानी पार्टी दे चुकी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…