iPhone में कैसे यूज़ करें Circle to Search AI फीचर? यहां जानें सबसे आसान तरीका
Circle to Search: भारत समेत पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की खूब चर्चाएं हो रही है. इस टेक्नोलॉजी का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर की कई दिग्गज कंपनियों ने अपने-अपने डिवाइस में इस टेक्नोलॉजी का फीचर डालना शुरू कर दिया है. उन्हीं कंपनियों में से एक गूगल भी है. गूगल ने इस साल की शुरुआत में सर्किल टू सर्च नाम के एक एआई फीचर की शुरुआत की थी.
सर्किल टू सर्च फीचर क्या है?
सर्किल टू सर्च एक ऐसा फीचर है, जो एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फोन में दिखने वाली किसी भी चीज को सिर्फ सर्किल या घेरा बनाते ही सर्च करने और उसके बारे में तमाम जानकारी प्रदान करने की सुविधा देता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपके फोन में कोई पिक्चर है, जिसमें कोई बैग आपको काफी पसंद आ रहा है तो आप उस पिक्चर में मौजूद सिर्फ उस बैग को सर्किल करेंगे तो आपको उस बैग की कंपनी, ब्रांड, कीमत समेत तमाम जानकारी मिल जाएगी.
गूगल का यह एआई फीचर सैमसंग के गैलेक्सी एआई का हिस्सा है. सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी ए24 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें इस फीचर को शामिल किया गया था. उसके बाद सैमसंग के अन्य फ्लैगशिप फोन सीरीज में भी इस फीचर को शामिल किया गया है. इसके अलावा गूगल के Pixel 8 सीरीज के फोन में भी सर्किल टू सर्च फीचर मिल गया है.
कुल मिलाकर, अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूज़र्स ही इस एआई फीचर का फायदा उठा पा रहे हैं, लेकिन आईओएस डिवाइस यानी आईफोन, आईपैड यूज़ करने वाले लोगों को अभी तक सर्किल टू सर्च या ऐसी किसी एआई फीचर की सुविधा नहीं मिल पाई है. हालांकि, इसके लिए काम चल रहा है.
आईफोन में कैसे यूज़ करें सर्किल टू सर्च फीचर?
आईओएस यूज़र्स के लिए एक नया तरीका सामने आया है, जिसके जरिए उन्हें सर्किल टू सर्च जैसे ही फीचर की सुविधा मिल सकती है. हालांकि, यह वैसी सुविधा नहीं है, जैसी आप सर्किल टू सर्च की तरह सोच रहे हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
अगर आपके आईफोन में गूगल ऐप है, तो आप एक iOS शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं, जो आपके डिस्प्ले की स्क्रीनशॉट लेगा और फिर उसे आप गूगल लेंस के विजुअल सर्च फीचर्स का इस्तेमाल करके सर्च कर सकते हैं. गूगल लेंस का विजुअल सर्च आपके फोन स्क्रीन के स्क्रीनशॉट में मौजूद किसी भी चीज को सर्च कर देगा. यह फीचर भी सर्किल टू सर्च जैसे ही काम करता है. हालांकि, गूगल लेंस और सर्किल टू सर्च में काफी अंतर है, लेकिन अगर आप अपने आईफोन में सर्किल टू सर्च जैसा किसी फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिलहाल इस जुगाड़ से काम चला सकते हैं.
बहरहाल, एप्पल अपने आईफोन और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में एआई टेक्नोलॉजी को लाने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है. कुछ महीने पहले टिम कुक ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो एआई के मामले में बाकी कंपनियों के मुकाबले थोड़े पीछे रह गए हैं. उन्होंने कहा कि, एप्पल का एआई फीचर देर आएगा लेकिन दुरुस्त आएगा.
यह भी पढ़ें: COD Mobile में कई गेमर्स नहीं कर पा रहे हैं गूगल लॉगिन, जानें कारण और फॉलो करें ये स्टेप्स