Lost Phone Tracking Tips: इस ट्रिक से आसानी से मिल सकता है आपका खोया हुआ फोन, जानिए तरीका
How to Trace Your Lost Phone: मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. इसके बिना इंसान की जिंदगी अधूरी सी हो गई है. चाहे ऑनलाइन पेमेंट करना हो, या फिर मूवी देखनी हो, हम लगभग काम फोन पर ही कर लेते हैं. लेकिन कैसे होगा अगर आपका फोन अचानक से कहीं खो जाए, या कोई चोरी कर ले? कई बार हमें ये पता नहीं चल पाता कि हम अपना खोया हुआ फोन कैसे दोबारा रिकवर कर सकते हैं. ऐसे में आपके लिए हम कुछ खास ट्रिक बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक से आपको अपने फोन दोबारा रिकवर करने में मदद मिल सकती है.
Find My Device
यदि आपने अपने एंड्रॉइड फोन पर Google की “फाइंड माई डिवाइस” सुविधा या अपने आईओएस डिवाइस पर “फाइंड माई आईफोन” को एक्टिव किया है, तो आप मैप पर अपने डिवाइस का पता लगाने के लिए कंप्यूटर या किसी अन्य फोन का उपयोग कर सकते हैं. फिर भले ही फोन बंद क्यों ना हो.
Last Known Location
यदि आपके फोन का जीपीएस सिस्टम ऑन है तो आप फाइंड माई डिवाइस सुविधा का उपयोग करके मैप पर लास्ट लोकेशन पता कर सकते हैं.
Contact your Carrier
यदि आपका फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को दूसरे नंबर से फोन कर मदद ले सकते हैं.
अपने आसपास के लोगों से पूछें
कई बार ऐसा होता है कि हम अपना फोन कहीं छोड़ आते हैं और ध्यान नहीं रखते. ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से दोबारा फोन कर पूछ सकते हैं.
दोबारा याद करने की करें कोशिश
आप दोबारा याद करने की कोशिश करें कि आपने अपना फोन कहां छोड़ा है. अगर आप याद करने में सक्षम हो पाते हैं तो निश्चित रूप से आपका फोन मिल सकता है.
पुलिस में दर्ज कराएं शिकायत
यदि आपको फोन खो जाता है और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलता है, तो आप नजदीकी पुलिस थाने या ऑनलाइन माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप सर्विस प्रोवाइड को फोन कर अपना सिम भी लॉक करवा लें. इससे ये फायदा होगा कि आपके पर्सनल डाटा को कम नुकसान पहुंचेगा.
डेस्कटॉप से ऐसे खोज निकालें अपना फोन
- आप अपना फोन डेस्कटॉप पर भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आप अपने फोन में वो जीमेल आईडी ओपन करें, जो आपके फोन में लॉगिन है.
- इसके बाद लॉगइन करें और होमपेज पर जाएं.
- ऊपर राइट साइड में आपको प्रोफाइल आइकन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
- गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें.
- लेफ्ट साइड पर दिए गए सिक्योरिटी के ऑप्शन को चुनें.
- यहां आपको your devices का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां find a lost or stolen phone के ऑप्शन को चूज करें.
- जो भी डिवाइस ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, उसे सेलेक्ट करें.
- जीमेल का पासवर्ड डालकर खुद को वेरिफाई करें.
- आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके फोन में GPS एक्टिव रखना है.
ये भी पढ़ें-
भारत के मुकाबले पाकिस्तान में कितने रुपये में मिलता है iPhone? कीमत जानकर चकरा जाएगा दिमाग