टैकनोलजी

Google Pay में अब RuPay क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, सिर्फ ये कार्ड चलेंगे

Google pay Now Supports Rupay Credit Card: गूगल पाय यूजर्स अब UPI पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर पाएंगे. कम्पनी ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है और rupay क्रेडिट कार्ड बेस्ड UPI पेमेंट की शरूआत की है. हालांकि शुरुआत में कुछ ही बैंको के क्रेडिट कार्ड ऐप पर एक्सेप्ट होंगे. गूगल पे यूजर्स एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, एचडीएफसी, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर पाएंगे. फिलहाल इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का नाम नहीं है. कंपनी ने कहा कि वह जल्द इस लिस्ट में दूसरे बैंको को भी एड करेगी.   

अभी तक ऐप पर केवल डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे. वैसे ज्यादातर UPI ऐप्स डेबिट कार्ड बेस्ड पेमेंट को ही सपोर्ट करते हैं. भारत में फिलहाल ऐसा कोई UPI ऐप नहीं है जो Visa और Master इश्यूड क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सुविधा ऐप पर देता हो.

live reels News Reels

इस तरह एड करें क्रेडिट कार्ड 

ऊपर बताएं गए बैंको के क्रेडिट कार्ड को एड करने के लिए सबसे पहले ऐप पर जाकर प्रोफाइल सेक्शन में आएं 
यहां आपको एड Rupay क्रेडिट कार्ड काऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें और चुनिंदा बैंको में से अपने बैंक को सेलेक्ट करें
अब अपनी कार्ड डेल्स डालें और OTP डालकर कार्ड को सेव कर दें. अगली बार पेमेंट करते वक्त क्रेडिट कार्ड को चुने. 

मोटोरोला ने भारत में आज एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. Motorola Edge 40 में मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40 हुआ लॉन्च, फोन में मिलेगा मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 32MP का सेल्फी कैमरा

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button