Android 15, पिक्सल 9 और AI टूल, कल आयोजित होने जा रहा गूगल का बड़ा इवेंट
Google I/O Event 2024: गूगल कल यानी 14 मई को अपना एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट Google I/O 2024 आयोजित करने जा रहा है. Android 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए ये इवेंट बेहद खास है. जानकारी के मुताबिक, गूगल पिछले सालों की तरह इस बार नए सॉफ्टवेयर अपडेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रोग्रेस और Android Operating System के अपडेट की घोषणा कर सकता है.
गूगल के इस इवेंट को लेकर कहा जा रहा है कि इस इवेंट में सबसे खास एंड्रॉयड 15 (Android 15) होने वाला है. यह गूगल का एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है. अब गूगल अपने इस नए ओएस को लॉन्च करने के लिए तैयार है. एक बार लॉन्च होने के बाद गूगल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आएगा. हाल ही में गूगल के Pixel 8a की लॉन्चिंग को लेकर खबर आई थी, जिसके बाद अब इस इवेंट में पिक्सल 9 सीरीज के लॉन्चिंग की खबरें भी सामने आई हैं.
Android 15 बीटा 2 शोकेस किए जाने की उम्मीद
गूगल ने एंड्रॉयड 15 का बीटा 1 पहले ही जारी कर दिया है और अब इवेंट में Android 15 बीटा 2 को शोकेस किए जाने की उम्मीद है. कंपनी की तरफ से इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि वो अपने इस एनुअल इवेंट में एक नया एआई टूल भी पेश कर सकता है. गूगल अपने इस एनुअल इवेंट के दौरान एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टीवी और गूगल टीवी में भी अपग्रेड दे सकता है. गूगल के इस अपडेट से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्मार्ट टीवी को यूज करने वाले यूज़र्स का टीवी व्युइंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो सकता है.
गूगल पेश कर सकता है AI टूल
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन को देखते हुए गूगल भी धीरे-धीरे एआई की ओर बड़े कदम बढ़ा रहा है. Google I/O 2024 इवेंट में जेमिनी गूगल के चैटबॉट के साथ-साथ सैमसंग के गैलेक्सी एआई फीचर्स को लेकर भी कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं.
गूगल अपने इस अपडेट के जरिए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी में कई नए फीचर्स को शामिल कर सकती है. गूगल ने ‘वेयर ओएस के भविष्य के लिए निर्माण’ नाम का एक नया सेशन लिस्टेड किया है और पुष्टि की है कि गूगल I/O 2024 इवेंट के दौरान लेटेस्ट वेयरएबल ओएस को भी लॉन्च करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
Google Drive: मिट्टी में मिल गई लेखक की मेहनत! गूगल ड्राइव ने ‘Inappropriate’ बताकर हटाए 2 लाख से ज्यादा शब्द