नई मुश्किल में फंसे एल्विश यादव, सांपों के जहर सप्लाई केस के बाद फिर दर्ज हुई यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर
Elvish Yadav New Controversy: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एल्विश यादव का नाम आए दिन नए पचड़े में फंसता जा रहा है। बीते दिनों एल्विश सांपों के जहर के सप्लाई के मामले में बुरी तरह फंस गए थे। इस मामले में यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत तक में ले लिया गया था। हालांकि, एल्विश की वकील की टीम ने उन्हें बाहर निकलवा लिया, लेकिन अब एल्विश यादव के नाम एक और कानूनी पचड़े में आ गया है। यूट्यूबर के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज हुई है।
एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
दरअसल, एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपनी कई म्यूजिक वीडियो में सांपोंं का इस्तेमाल किया है और इसी वजह से उनके खिलाफ सांपों के जहर का सप्लाई का मामला पक्का हुआ था। वहीं, अब एल्विश यादव के खिलाफ नया केस दर्ज किया गया है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट, 1972 के तहत गुरुग्राम में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पीपल फॉप एनिमल्स के एक सदस्य और एनिमल एक्टिविस्ट सौरभ गुफ्ता ने म्यूजिक वीडियो में सांपों का इस्तेमाल करने को लेकर एल्विश के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है। एल्विश के खिलाफ इस केस ने फैंस को हैरान कर दिया है। यूट्यूबर के फैंस काफी ज्यादा टेंशन में आ गए हैं। टीवी इंडस्ट्री में भी एल्विश के नाम पर तमाम सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बिग बॉस जीतने के बाद लगातार विवादों में हैं एल्विश यादव
बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद और ज्यादा चर्चा में आए, जिस वजह से उनके विवाद भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। एल्विश ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मारने से लेकर मैक्सटर्न के साथ मारपीट की थी। एल्विश और मैक्सटर्न का वीडियो जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वह यूट्यूबर की पिटाई कर रहे थे। सांपों के जहर केस के बीच ही एल्विश यादव का मनीषा रानी से भी पंगा हुआ। एल्विश और मनीषा ने एक दूसरे अनफॉलो कर दिया। इस मामले में दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। मनीषा रानी में फैंस को बताया है कि उनकी और एल्विश की दोस्ती का अंत हो गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…