Bollywoodlife Awards 2024 Winner: 2-2 अवॉर्ड पाते ही कुशाल टंडन ने किया फैंस को याद, शिवांगी जोशी संग झटका ये खिताब | Bollywood Life हिंदी
बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड के 5th एडिशन का आगाज धमाकेदार रहा। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड, ओटीटी, टीवी और सोशल मीडिया कैटेगरी में इंडस्ट्री से जुड़े तमाम प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया। टीवी कैटेगरी में जाने-माने एक्टर कुशाल टंडन ने दो अवॉर्ड अपने नाम किए। कुशांल टंडन ने गौरव खन्ना, शक्ति अरोड़ा, अदनान खान, राम यशवर्धन और मोहित मलिक को पीछे छोड़कर बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है। साथ ही उन्हें और शिवांगी जोशी को टीवी के बेस्ट कपल का अवॉर्ड भी मिला है। बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड मिलने के बाद कुशाल टंडन ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। सामने आए इस वीडियो में कुशाल टंडन की खुशी देखते ही बन रही है।
बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड पाते ही खुशी से झूमे कुशाल टंडन
बता दें कि बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड 2024 के टीवी कैटेगरी में सम्मानित होने के बाद कुशांल टंडन खुशी से झूम उठे हैं। सामने आए वीडियो में कुशाल टंडन ने कहा है, ‘शुक्रिया बॉलीवुडलाइफ मुझे बरसातें के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजने के लिए। साथ ही शिवांगी जोशी के साथ बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड देने के लिए। मुझे इन अवॉर्ड्स से नवाजने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया। मेरे सभी फैंस का शुक्रिया जो मुझे हमेशा ही सपोर्ट करते हैं।’
नीचे देखें बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड्स 2024 से जुड़ा कुशाल टंडन का वीडियो
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं कुशाल टंडन
बात की जाए बरसातें की तो यह शो बीते साल ही लॉन्च हुआ था। शो में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी कमाल की लगी। फैंस ने भी इनके बीच की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया। बरसातें की कहानी को ना सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि इसके दूसरे सीजन की भी खूब डिमांड कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुशाल टंडन ने टीवी इंडस्ट्री के कई हिट शोज में काम किया है। कुशाल को पहली दफा निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा स्टारर सीरियल एक हजारों में मेरी बहना में बतौर लीड एक्टर देखा गया था। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में कई लोगों के पसीने छुड़वाए थे। इस शो के बाद कुशाल टंडन ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई और बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने। फिलहाल तो बॉलीवुडलाइफ की पूरी टीम एक बार फिर से कुशाल टंडन को बॉलीवुडलाइफ अवॉर्ड्स 2024 के टीवी कैटेगरी में छाने की बधाई देता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…