बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगी ‘वड़ा पाव गर्ल’?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 3 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। जल्द ही ये पॉपुलर रियलिटी शो ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने वाला है। मेकर्स इस शो के लिए टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स और सोशल मीडिया स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें ये बताया गया है कि शो के मेकर्स ने दिल्ली की मशूहर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को अप्रोच किया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में धमल मचाएंगी चंद्रिका दीक्षित
बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में टीवी कलाकारों के अलावा कई सोशल मीडिया स्टार्स नजर आए थे। खास तो ये है कि यूट्यबर एल्विश यादव ने ही इस शो को अपने नाम कर लिया था। खबर ये है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में भी कई यूट्यूबर्स नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो निर्माताओं ने चंद्रिका दीक्षित को शो का हिस्सा बनाने के लिए संपर्क किया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लोगों का मानना है कि अगर चंद्रिका दीक्षित इस शो का हिस्सा बनती हैं तो टीआरपी काफी बढ़ जाएगी।
कौन हैं दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल
बताते चलें कि वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आते रहता है, जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल होता है। चंद्रिका दीक्षित दिल्ली में वड़ा पाव स्टॉल चलाती है। उन्होंने हल्दीराम की नौकरी छोड़ने के बाद फूड स्टॉल शुरू करने का फैसला किया। इस काम में चंद्रिका की फैमिली उनका सपोर्ट करती है। बता दें कि चंद्रिका दीक्षित अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। खूबसूरती के मामले में चंद्रिका दीक्षित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…