Bigg Boss 17 Promo: Ankita Lokhande-Vicky Jain को मिली स्पेशल सर्विस, देख घर में मचा बवाल
Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट का झगड़ा हो रहा है, जिस वजह से घर में हर थोड़ी देर में बवाल होता रहता है। सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़ों के वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, लेकिन अब घर में बगावत हुई है। शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) बिग बॉस के फेवरेट बने हुए हैं। अंकिता को बिग बॉस की तरफ से थैरेपी रूम में कई बार बुलाया गया है, लेकिन कपल को शो में कई तरह की खास सुविधा भी मिल रही है, जिसका खुलासा घर में होते ही हंगामा मच गया है। कई कंटेस्टेंट्स बगावत पर उतर आए हैं।
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की वजह से मचा बवाल
दरअसल, टीवी इंडस्ट्री के धांसू शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की वजह से सभी कंटेस्टेंट्स भड़के हुए दिख रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन अपने बालों की कटिंग करवाकर कमरे में आते हैं और ये चीज सनी आर्य (तहलका) नोटिस कर लेते हैं। अरुण श्रीकांत माशेट्टी भी विक्की को मिल रही इस सुविधा को गलत बताते हैं। तब मन्नारा चोपड़ा दोनों को बताती है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में ये सब लिखा हुआ है। तब अरुण श्रीकांत कहते हैं, ‘ऐसा कैसा कॉन्ट्रैक्ट है।’ सनी आर्य भी माइक पर बोलते हैं, ‘बिग बॉस विक्की भईया की कटिंग हुई है।’ दोनों की बातें सुनने के बाद मन्रारा चोपड़ा भी कैमरे के सामने आती है और अपनी डिमांड पूरी करने के लिए कहती है।
बिग बॉस के लिया अंकिता-विक्की के खिलाफ फैसला
प्रोमो में आगे देखने के लिए मिला है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को मिल रही सुविधा की वजह से पूरे घर में बवाल हो जाता है, जिस वजह से बिग बॉस को बीच में आना पड़ता है। प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स हॉल में बैठे हुए दिख रहे हैं और तभी बिग बॉस बताते हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को मिल रही सुविधा के चलते उन्हें कई बार बोला गया है कि इसका नुकसान उन्हें हो सकता है। तब उन्होंने हमेशा कहा है कि वह सब कुछ संभाल लेंगे। ऐसे में अब घरवालों को ये फैसला लेने का हक दिया जाता है कि विक्की और अंकिता की सर्विसेस तब तक बंद रहेगी, जब तक घरवाले हामी नहीं भरते। सोशल मीडिया पर ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…