Bigg Boss 17: काम्या पंजाबी ने अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती की बता डाली सच्चाई
Kamya Punjabi On Ankita Lokhande: रियलिटी शो बिग बॉस 17 पर काम्या पंजाबी की पैनी नजर हैं। वह लगातार इस शो और गेम में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रख रही हैं। काम्या कई बार कुछ कंटेस्टेंट्स को फटकार लगा चुकी हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा टॉप पर हैं। तो वहीं वह मुनव्वर फारूकी समेत कई सेलेब्स की तारीफ करती हुई भी दिखी हैं। वहीं, अब काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने अंकिता लोखंडे के लिए ट्वीट किया है। शो में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों की दोस्ती का सच वीकेंड का वार में खुल गया है और अब काम्या पंजाबी ने भी इस पर ट्वीट किया है।
काम्या पंजाबी का अंकिता लोखंडे पर ट्वीट
दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के इस वीकेंड का वार में मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को टारगेट किया, जिसके बाद यह साफ हो गया कि वह दोनों अब शो में दोस्त नहीं है। मुनव्वर ने अंकिता ने टास्क पर कीचड़ डालकर साफ कर दिया कि अब उन दोनों के बीच कोई दोस्ती नहीं है। इस पर काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट किया है। काम्या ने चंद शब्दों में साफ कर दिया कि दोनों के बीच अब दोस्ती नहीं है और अंकिता को बार-बार मुनव्वर फारूकी का नाम लेना बंद करना चाहिए। काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘रुक जाओ अंकिता… वह तुम्हारा दोस्त नहीं है।’ इस पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया है। लोगों ने मुनव्वर फारूकी के नाम पर भी लिखा कि अब अंकिता तुम्हारी दोस्त नहीं है। हालांकि, कई लोगों ने काम्या पंजाबी को ही ट्रोल करते हुए लिखा कि ज्यादा ज्ञान देने की जरूरत नहीं है।
देखें ट्वीट
Stop it Ankita… he is not ur friend! #BB17 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 15, 2023
कैसा है अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी का रिश्ता
बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती काफी अच्छी दिख रही थी। शो में दोनों की एक दूसरे के बारे में अच्छी बातें करते थे, लेकिन पीठ पीछे दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ काफी सारी बातें करते हैं। दोनों कई बार ये चीज बोल चुके हैं कि वह एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते। इस वजह से सलमान खान ये मुद्दा वीकेंड का वार में उठा देते हैं। इसके बाद ही दोनों के बीच की फेक दोस्ती घरवालों के सामने आती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…