टैकनोलजी

2000 रुपये से कम में मिलने वाले पोर्टेबल पंखे, गर्मी से मिलेगी राहत

Budget Friendly Portable Fans: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जहाँ गर्मी 40०C के आंकड़े को पार कर रही है, वाही पर जनता इस बढती गर्मी से बचने के लिए नए रस्ते खोज रही है, और इन् सबमे एक आसन और सस्ता समाधान (Solution) है पोर्टेबल फैन्स, अब इन Portable Fans में भी काफी सारे ऑप्शन है तो आज हम आपके लिए 2000 से कम में Amazon पर मिलने वाले बेस्ट पोर्टेबल लाये है जिसको खरीद आप गर्मी को दूर भगा सकते है.

UN1QUE Slim Portable Desk Fan

UN1QUE Slim Portable Desk Fan यह फैन आपको सिर्फ 1198 रुपये में Amazon पर मिल जाएगा, इसमें 1200 mAH की रिचार्जेबल बैटरी लगी है जिसे आप Type-C चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते है. इसकी स्पीड को 0-100 के बीच में control किया जा सकता और साथ ही आपको स्पीड LED डिस्प्ले की मदद से हर समय दिखती रहेगी.

Bajaj Pygmy Mini Fan 110mm

Bajaj Pygmy Mini Fan 110mm इस फेन को आप Amazon से सिर्फ 1149 रुपये में खरीद सकते है, यह फैन काफी कलर आप्शन में उपलब्ध है जैसे की ब्लू और वाइट etc. इसमें फैन को control करने के लिए 3 Speed ऑप्शन है, बात की जाए बैटरी की तो इसमें 2400mAH की Li-ion बैटरी लगी है जिससे यह फैन 4 घंटे तक चल सकता है. इसे आप Type-C चार्जर से चार्ज कर पाएंगे.

BDXXJ Portable Clip-on Fan

BDXXJ Portable Clip-on Fan यह आपको Amazon पर सिर्फ 579 रुपये का मिल जाएगा, इसमें 3000mAH की बैटरी लगी है जिसको Type-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, इस बैटरी की मदद से यह फैन 16 घंटे तक चल सकता है, यह 360० तक घुमाया जा सकता है और इसमें 3 स्पीड ऑप्शन आते है, यह फेन वाइट, ब्लैक और ब्लू तीन कलर आप्शन में उपलब्ध है.

FrSara Handheld Fan

FrSara Handheld Fan यह फैन आपको सिर्फ 1199 रुपये में Amazon पर मिल जायेगा, यह कुल 7 कलर ऑप्शन में आता है, इसमें 4000 mAH की बैटरी लगी है, जो की USB type-C पोर्ट से चार्ज होती है, यह 1 चार्ज में 16 घंटे तक चल सकता है, और यह सिर्फ 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, इसमें आपको LCD डिस्प्ले की मदद से फैन की सेटिंग्स भी दिखती रहेगी. 

यह भी पढ़ें: मात्र ₹3,336 प्रति महीने खर्च कर घर लाएं 1.5 टन का 3 स्टार AC, भीषण गर्मी में भी कश्मीर बन जाएगा आपका घर

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button