स्पीड से कमाई कर रही ‘आर्टिकल 370’, 50 करोड़ी होने की तरफ बढ़े कदम
Yami Gautam Movie Box Office Collection: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के साथ और बाद में भी और फिल्में रिलीज हुईं लेकिन इसकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। यामी गौतम की फिल्म को लोगों ने पसंद किया है और जिसका नतीजा है वह बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं और ठीक स्पीड से कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म के आठवें दिन के के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की आठवें दिन की कमाई
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लोगों ने इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है जबकि सिनेमाघरों में ‘क्रैक’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्में लगी हैं। यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और अब तक 41.94 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है। इस तरह से फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
#Article370 is rock-steady on Day 8 [second Fri], witnessing a spike in numbers towards the latter part of the day… Should witness substantial gains over the weekend… [Week 2] Fri 3.12 cr. Total: ₹ 41.94 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/iIBWmMEmKw
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2024
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन
पहला दिन-6.12 करोड़ रुपये
दूसरा दिन-9.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन-10.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन-3.60 करोड़ रुपये
पांचवा दिन-3.55 करोड़ रुपये
छठा दिन-3.15 करोड़ रुपये
सातवां दिन-3.07 करोड़ रुपये
आठवां दिन- 3.12 करोड़ रुपये
कुल-41.94 करोड़ रुपये
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में दिखाई गई ये कहानी
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में भारतीय संविधन के आर्टिकल 370 से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम ने जूबी हस्कर नाम के एक लोकल एजेंट का किरदार निभाया जो एक क्रिटिक मिशन पर है। यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…