अरबाज खान ने पत्नी शूरा के लिए गाया रोमांटिक गाना, क्यूट वीडियो देख फैंस बोले- ‘क्या बात है भाई… फुल मजे’
Arbaaz Khan Sshura Khan Romantic Video: बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक अरबाज खान अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के सालों बाद अरबाज खान ने अब शूरा खान से शादी रचाई। अरबाज और शूरा हर खास मौके को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं और बाकी दिनों को भी क्यूट अंदाज में रखते हैं। अरबाज ने शूरा संग कई रोमांटिक वीडियोज शेयर किए हैं, लेकिन कपल के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। इस वीडियो में अरबाज अपनी लवली वाइफ के लिए गाना गाते दिख रहे हैं।
अरबाज खान ने गाया शूरा के लिए गाना
दरअसल, अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) बीती रात मैजिकल लॉन्ग ड्राइव पर निकले। इस दौरान अरबाज ने अपनी लवली वाइफ के लिए गाना गाया और इस मौके का वीडियो शूरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शूरा खान द्वारा सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज खान कार चला रहे हैं और कार में गाना भी बज रहा है। अरबाज उसी गाने के गाते हैं। इस दौरान एक्टर बार-बार कैमरे की ओर देखकर एक्सप्रेशन बनाते हैं और गाने के लिरिक्स के हिसाब से ही कैमरे को बार-बार अपना हाथ दिखाते हैं। वह इस गाने के जरिए शूरा के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। इस वीडियो के साथ शूरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैजिक…. नाइट ड्राइव।’ शूरा ने ये वीडियो अरबाज को टैग भी किया है।
देखें वीडियो
लोगों ने लुटाया अरबाज खान और शूरा खान पर प्यार
अरबाज खान और शूरा खान का ये क्यूट वीडियो फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को चंद घंटे में ही हजारों लोगों ने देख लिया है और कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘क्या बात है भाई… फुल मजे हो रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइलनी… आपको सच्चा प्यार मिल गया।’ एक यूजर ने कपल की केमिस्ट्री को नया प्यार नाम दिया है। बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग आए थे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी जगत की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…