Anupamaa Spoiler 3 Jan: डिंपी के लिए शाह हाउस तक पहुंच जाएगा टूटी, वनराज के सामने करेगा प्यार का ऐलान
Anupamaa Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में लीप के बाद कहानी एक दम बदल गई है। शाह हाउस में वनराज की हुकूमत चल रही है और अमेरिका में अनुज अनुपमा अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन आध्या यानी छोटी अनु ने अपनी मां अनुपमा को देख लिया है और वह उससे दूर ही रहने की कोशिश कर रही है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आध्या का सामना एक बार फिर अनुपमा से होगा, जहां वह अपनी मां को दो-चार बातें सुना देंगी, लेकिन शाह हाउस में डिंपी से प्यार का इजहार करने टीटू आ जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी और काव्या एक दूसरे से बात करती है कि उन दोनों ने अपने बच्चों के लिए अपनी पहचान मिटा दी। दोनों ने अपनी कमजोरी में खुद को पिंजरे में कैद करवा लिया।
काव्या और डिंपी बांटेगा अपना दर्द
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस के किचन एरिया में डिंपी और काव्या अपना दर्दा बांटेगी। काव्या साफ कहेगी, ‘हम दोनों अकेले नहीं रह सकते। इसी वजह से तुमने ऐसा ससुराल चूना और मैंने ऐसा पति चुन लिया। हम दोनों में अकेले रहने की हिम्मत ही नहीं है। काश ये घर पहले जैसा हो जाए। यहां पहले बहुत तमाशे थे, लेकिन तब भी घर लगता था। अब वनराज बड़ा आदमी तो बन गया, लेकिन घर पिंजरा लगने लगा है।’ इसके बाद दोनों ही एक दूसरे को संभालने लगते हैं।
अनुपमा से मिलेगी छोटी अनु
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अमेरिका में आध्या अनुपमा को देखने के बाद काफी परेशान रहने लगती है और इसी वजह से आध्या अपनी मां को देखने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच जाती है। वह यहां पर छुप-छुपकर अनुपमा को देखती है, लेकिन तभी अनुपमा बाहर आ जाती है और आध्या को देखते ही ‘बेबली’ बोल पड़ती है। ये सुनकर आध्या हैरान रह जाती है। इस मौके पर अनुपमा आध्या से पूछती है कि क्या तुम्हें कुछ चाहिए? आध्या ये बोलकर निकल जाती है कि आप कुछ नहीं कर सकते हो। आप कभी कुछ ठीक नहीं कर सकते।
देखें वीडियो
टीटू करेगा डिंपी से प्यार का इजहार
अनुपमा में आगे देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी और काव्या घर के बाहर बच्चों के साथ होती है और तभी वहां पर टीटू आ जाता है, जिसे देखकर दोनों चौंक जाते हैं। इस मौके पर टीटू अंश के साथ खेलने लगता है और तभी वहां पर वनराज भी आ जाता है। वनराज सबको अंदर भेजकर टीटू को खरी खोटी सुनाने ही वाला होता है, लेकिन टीटू कड़े शब्दों में उसे बता देता है कि वह डिंपी से प्यार करता है। टीटू वनराज को अच्छी तरह समझाता है कि उसने डिंपी को कैद कर रखा है और वह अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी भी नहीं जी पा रही। वनराज को टीटू एहसास दिलाता है कि डिंपी प्यार से नहीं बल्कि डर से शाह हाउस में रह रही है। टीटू की बातें सुनकर वनराज कुछ नहीं कह पाता।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…