Anupamaa 27 Dec Spoiler: अनुज पर भड़केगी छोटी अनु, अनुपमा को अमेरिका में देख बा की हालत खराब
Anupamaa 27 Dec Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। सीरियल में लीप के बाद कहानी बदल गई है और शो में कई सारे किरदार भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे टीआरपी में जबरदस्त उछाल आ सकता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला कि अनुपमा को रेस्टोरेंट में स्वीपर की जॉब मिल गई है और श्रुति अनुज से शादी की बात करती है। अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड डिंपी के बेटे अंश का बवाल देखने के लिए मिलेगा। वनराज और बा डिंपी के बेटे अंश को अपने पास ही रखते हैं, जिस वजह से डिंपी काफी परेशान होती है। अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होता है? आइए आपको बताते हैं।
छोटी अनु को याद करेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में वनराज और बा अपने परिवार के बारे में बात करते दिखते हैं। दोनों के बीच पहले किंचल और तोषू की बात होती है और वो परी को याद करते हैं। इसके बाद दोनों पाखी और उसकी बेटी की बात करते हैं, जो दिल्ली में अकेले रह रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में अनुपमा रेस्टोरेंट के स्टोर रूम में अपने लिए जगह बाती है। वह पहले अपने नए घर को साफ करती है और तभी उसे अपनी बेटी छोटी की याद आने लगती है, जिस वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाती है। टीवी न्यूज और सीरियल के ऐसे ही अपडेट पाने के लिए बॉलीवुड लाइफ के साथ बने रहे।
अनुज के साथ बदतमीजी करेगी छोटी अनु
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अपने घर में बेटी राध्या यानी अनु के लिए चाइनीस खाना बनाता है। इस दौरान दोनों ढेर सारी बातें करते हैं और तभी अनुज के मुंह से बेटी के लिए ‘छोटी’ शब्द निकल जाता है। इस एक शब्द से राध्या का पारा हाई हो जाता है और वह अनुज से भड़क जाती है। वह अनुज से साफ बोलती है कि उसे ये नाम बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बाद अनुज अपनी बेटी को मनाने की कोशिश करता है। वह उससे माफी तक मांग लेता है और फिर दोनों में चीजें ठीक हो जाती हैं। इसके बाद सीधा शाह हाउस दिखाया जाता है, जहां पर बा वनराज को बताती है कि अनुपमा अमेरिका चली गई है और वहां पर शैफ की जॉब कर रही है। इस काम के वनराज छोटा बताता है, लेकिन बा के चेहरे पर टेंशन साफ दिखती है।
अनुज को है राध्या की टेंशन
अनुपमा में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अपनी घर में बेटी को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देता है, लेकिन राध्या अनुज को ओल्ड स्कूल वाला बता देती है। तभी दोनों अपनी बहसबाजी के बीच श्रुति के पास पहुंच जाते हैं और फिर दोनों को श्रुति शांत करवाती है। इसके बाद श्रुति और अनुज के बीच राध्या को लेकर बात होती है। श्रुति बताती है कि उसे लगता है कि राध्या अपने मन में बहुत सारी बातें दबा कर बैठी हैं, जिसे झेड़ने से वह फट जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…