Anupama Promo: आध्या की अकल ठिकाने लगाएगी अनुपमा, श्रुति का पत्ता कटता देख फैंस बोले- ‘अब आएगा मजा’
Anupama New Promo: टीवी सीरियल अनुपमा में तोषू का चैप्टर खत्म होने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा अपने बेटे तोषू को पकड़ने के लिए एक जाल बनाती है, जिसमें वह वनराज शाह को मोहरे की तरह इस्तेमाल करती है। इतना ही नहीं, वह तोषू को घसीटते हुए जेल लेकर जाती हुई भी नजर आई, जिस वजह से वनराज के साथ-साथ पाखी की नफरत भी अनुपमा को झेलने के लिए मिली। वहीं, अब शो की कहानी पलटने वाली है। सीरियल में अनुपमा का ध्यान शाह हाउस से हटकर आध्या पर आने वाला है। अनुपमा आध्या की तरफ अपने कदम बढ़ाएगी और उसे मनाने की कोशिश करेगी।
आध्या को एक बार फिर अपना बनाएगी अनुपमा
दरअसल, अनुपमा (Anupama) के मेकर्स की तरफ से शो का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अनुपमा और आध्या का ट्रैक दिखाया गया है। इस प्रोमो मे देखा जा सकता है कि अनुपमा अमेरिका में एक बड़ी डांसर बन गई है और उसका एक प्रोग्राम हो रहा है। इस प्रोग्राम में बा अनुपमा की जमकर तारीफ कर रही है और अनुज उसे अपनी अनु बता रहा है। इन सबके बीच स्टेज पर अनुपमा के साथ आध्या भी नजर आती है। दोनों मां बेटी इस इवेंट में डांस करती हैं। हालांकि, ये महज एक सपना होता है, जो अनुपमा दिन में ही देख रही होती है। इसके बाद अनुपमा का सामना आध्या से होता है। अनुपमा अनुज के घर पर आध्या को मनाने आती है। वह अनुज को बोलती है, ‘मुझसे नाराज है तो मैं ही मनाऊंगी।’ इस प्रोमो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनुपमा आध्या के जरिए अनुज के पास आ जाएगी और इसी तरह श्रुति का पत्ता शो से कट जाएगा। उसकी और अनुज की शादी नहीं होगी।
देखें प्रोमो
प्रोमो देखकर खुश हुए फैंस
अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है। लोग मेकर्स से इस ट्रैक को जल्द से जल्द शुरू करने की डिमांड कर रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि इस तरह अनुज और अनुपमा एक बार फिर एक साथ हो जाएंगे। एक यूजर ने लिखा, ‘अब अनुपमा तोषू के बाद आध्या की अकल ठिकाने लगाएगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, मैं बेबली और मम्मी के मिलन के लिए एक्साइटेड हूं।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘मान के मिलन का इंतजार कर रहे हैं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…