वायरस अटैक भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ! Android 15 में आने वाला है ये तगड़ा सिक्योरिटी फीचर
Android 15 New Security Feature: एंड्रॉयड 15 को अगले महीने Google I/O 2024 इवेंट में पेश किया जाने वाला है. इससे पहले गूगल के इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर आने वाला है. यह फीचर न सिर्फ फर्जी ऐप को डाउनलोड करने से रोकेगा बल्कि फोन में मौजूद फर्जी ऐप्स को ब्लॉक भी कर देगा.
एंड्रॉयड 15 के इस सिक्योरिटी फीचर को लेकर Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया है कि फीचर को अर्ली बीटा वर्जन में देखा गया है. गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐप स्टोर में इस तरह से सिस्टम को डेवलप कर रहा है, जिससे कोई भी फर्जी ऐप रिस्ट्रिक्ट हो जाएगा. एंड्रॉयड के इस फीचर को Quarantine नाम दिया गया है, जो कि आपके फोन को किसी भी तरह के वायरस अटैक से बचाने वाला है.
हाल ही में एंड्रॉयड 15 का बीटा वर्जन हुआ रिलीज
एंड्रॉयड 15 का इंतजार पिछले काफी महीनों से किया जा रहा है. दुनियाभर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज़ करने वाले यूज़र्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि एंड्रॉयड 15 के जरिए उनके फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल होंगे. हाल ही में गूगल ने एंड्रॉइड 15 का पहला पब्लिक बीटा वर्ज़न रिलीज किया है.
ये स्मार्टफोन यूजर्स कर सकते हैं इस्टांल
एंड्रॉयड 15 बीटा 1 वर्ज़न फिलहाल सिर्फ गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. फिलहाल एंड्रॉयड 15 का बीटा वर्जन Pixel 6 series, Pixel 7 series, Pixel Tablet, Pixel Fold और Pixel 8 सीरीज में इंस्टॉल किया जा सकता है.
Android 15 के जरिए एक दूसरा खास फीचर भी यूज़र्स को मिलने वाला है, जिसके जरिए फोन में कोई भी ऐप किसी विंडो स्टाइल में नहीं खुलेगा बल्कि वह पूरे स्क्रीन में खुलेगा. इसका मतलब कि फोन में किसी ऐप को यूज़ करने के दौरान नीचे या ऊपर की तरफ दिखने वाला ब्लैक कलर का बार बॉक्स अब दिखाई नहीं देगा. इस फीचर से यूज़र्स का डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी नया और शानदार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने रुपये मिलते हैं, क्या सीधे खाते में आता है पैसा?