Swini Khara Engaged: ‘चीनी कम’ की चाइल्ड आर्टिस्ट स्वीनी खरा को मिला अपने सपनों का राजकुमार, शेयर कीं इंगेजमेंट की तस्वीरें

Swini Khara Engaged: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तब्बू (Tabu) स्टारर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चीनी कम (Cheeni Kum)’ की चाइल्ड आर्टिस्ट स्वीनी खरा ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। स्वीनी (Swini Khara) ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। इन फोटोज में स्वीनी अपने मंगेतर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए स्वीनी ने कैप्शन में लिखा, “मैं आपसे पेपर रिंग के साथ भी शादी करने के लिए तैयार हूं।” स्वीनी की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने स्वीनी को बधाई देते हुए दिल का इमोजी बनाया है तो वहीं फैन ने ‘बा बहू और बेबी’ फेम को बधाई देते हुए लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई स्वीनी। बेस्ट विशेज।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “स्वीनी आप इतनी बड़ी हो गई हो, यकीन ही नहीं हो रहा है।”
स्वीनी खरा (Swini Khara) का पोस्ट
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं स्वीनी खरा (Swini Khara)
बता दें कि स्वीनी खरा (Swini Khara) टीवी शोज के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। स्वीनी सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘परिणीता’ के साथ-साथ ‘चिंगारी’ और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तब्बू के साथ फिल्म ‘चीनी कम’ में नजर आई थीं। इसके अलावा स्वीनी शाहिद कपूर और आयशा टाकिया की फिल्म ‘पाठशाला’ का भी हिस्सा थीं। फिल्म ‘एमएस धोनी’ में स्वीनी ने ‘जयंती’ का किरदार निभाया था।
टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं स्वीनी
बता दें कि स्वीनी कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें सीरियल ‘बा बहू और बेबी’ से कापी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा वह ‘जिंदगी खट्टी-मीठी’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे सीरियलों में भी नजर आई थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });