बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की फोटो जेब में रखकर जंग लड़ते थे अमेरिकी सैनिक
भारतीय सिनेमा को ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। भारतीय सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों को हर जगह काफी प्यार मिलता है। इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हुए हैं जो अब भले ही दुनिया में ना हों लेकिन उनकी कोई ना कोई खास बात हमेशा लोगों के बीच रहेगी। 1950 का दशक हिंदी सिनेमा का गोल्डन पीरियड कहा जाता है और इस दौरान मधुबाला, नरगिस, वैजयंतीमाल सहित तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हुई हैं जिनका आज भी नाम लिया जाता है। इस पीरियड में एक और एक्ट्रेस हुईं जिन्होंने अपने बोल्ड फोटोशूट से तहलका मचा दिया था। यहां तक कि अमेरिकी सैनिक उनकी फोटो जेब में रखकर युद्ध लड़ने जाते थे। ये एक्ट्रेस बेगम पारा (Begum Para) थीं। आइए बेगम पारा की दिलचस्प बातों के बारे जानते हैं।
बेगम पारा ने कराया था बोल्ड फोटोशूट
बेगम पारा का जन्म 1926 में हुआ था और उन्हें आगे जाकर एक्टिंग को अपना करियर बनाया। बेगम पारा ने साल 1944 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। बेगम पारा ने कई फिल्मों में काम किया और कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। बेगम पारा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही अपने एक बेहद ही बोल्ड फोटोशूट के चलते काफी पॉपुलर हुई हैं। बेगम पारा ने साल 1951 एक अमेरिकी मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया था। उस जमाने में इस तरह का फोटोशूट कराना अपने आप में बड़ी बात होती थी। इस फोटोशूट के दौरान बेगम पारा ने क्लीवेज दिखाते हुए सेंसुअस पोज दिए। यहां तक कि बेगम पारा के हाथ में सिगरेट और मुंह से धुधां निकलने की तस्वीरें चर्चा में रहती थीं।
अमेरिकी सैनिकी की जेब में होती थीं बेगम पारा की फोटो
बेगम पारा का ये बोल्ड फोटोशूट काफी पॉपुलर हुआ था। बताया जाता है कि बेगम पारा का बोल्ड फोटोशूट अमेरिका के सैनिकों में भी चर्चित रहा। 1950 से 1953 तक कोरिया के साथ चले युद्ध में अमेरिकन सैनिक बैरक में दीवार पर बेगम पारा के मैग्जीन पर बोल्ड फोटोशूट के पन्ने फाड़कर लगाया करते थे। ये भी कहा जाता है कि बेगम पारा की फोटोज कई अमेरिकी सैनिकों की जेब में पाई जाती थीं जब वह युद्ध पर जाते थे।
दिलीप कुमार के छोटे भाई की पत्नी थीं बेगम पारा
बेगम पारा के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी। नासिर खान भी एक्टर रहे हैं। नासिर खान और बेगम पारा के बेटे अयूब खान जाने-माने टीवी और फिल्म एक्टर हैं। बेगम पारा का साल 2008 में निधन हो गया है। बेगम पारा आखिरी बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ में सोनम कपूर की दादी के रोल में थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…