गर्मियों की कर लें तैयारी, इस सेल में फ्रिज-एसी पर मिल रही भारी छूट
Amazon Summer Appliance Fest 2024: गर्मी आते ही हर कोई इससे बचने के तरीके ढूंढने लगता है. ऐसे में Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर नई सेल में आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको Summer Appliance पर अच्छी-खासी छूट मिलने वाली है. इस सेल में डबल डोर रेफ्रिजरेटर पर 36 फीसदी तक की छूट मिल रही है, तो वहीं एसी पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे Summer Appliance हैं, जिन पर ऑफर चल रहा है…
Samsung Frost Free Double Door Refrigerator
सैमसंग के इस फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में आप डिजिटल इंवर्टर कंप्रेसर के जरिए 50 फीसदी तक बिजली खपत को कम कर सकते हैं. यह फ्रिज आपको फ्रेश रूम, ईजी साइज शेल्फ और ऑल राउंड कूलिंग के स्पेशल फीचर्स के साथ मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 100v – 300v तक का स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन भी दिया जाएगा. फ्रिज की कीमत की बात करें तो ये आपको 34 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है, जिसका प्राइस 24 हजार 990 रुपये है.
LG Inverter Fully-Automatic Washing Machine
आजकल ऑटोमेटिक मशीन का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में एलजी इन्वर्टर फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. 3 से 4 मेंबर्स के लिए बेस्ट इस वॉशिंग मशीन पर 34 फीसदी छूट मिल रही है, जो कि आपको 28 हजार 999 रुपये में मिलेगी. 7 किलो की कैपेसिटी रखने वाली यह मशीन स्टैनलेस स्टील की बनी हुई है. इसके साथ ही आपको मशीन की 2 साल की, तो वहीं इसकी मोटर की 10 साल की वारंटी मिलेगी.
Panasonic Wi-Fi Inverter Smart Split AC
अगला नाम Panasonic का 1.5 टन स्मार्ट स्प्लिट एसी का है, जो कि ट्रू एआई मोड और 7 इन 1 कन्वर्टिबल तकनीक के साथ आपको मिलने वाली है. यह एसी न केवल आपके घर को ठंडा करेगी, बल्कि आपके घर के वातावरण को भी साफ करेगी. इस स्प्लिट एसी पर आप 33 परसेंट की छूट हासिल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको यह एसी 36 हजार 990 रुपये में मिलने वाली है.
Blue Star 3 Star Inverter Split AC
अमेजन पर ब्लू स्टार एसी भी खास ऑफर पर आपको मिल रही है. ब्लू स्टार की ये एसी 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आती है, जिससे बिजली की खपत कम होती है. सेल से अभी यह ब्लू स्टार एयर कंडीशनर ऑर्डर करने पर आपको 43% तक की छूट मिल जाएगी, जिसके बाद आपको यह एसी 35 हजार 300 रुपये में मिलने वाली है.
Crompton Desert Air Cooler
लिस्ट में अगला नाम Crompton Desert Air Cooler का है, जो भीषण गर्मी में आपको बढ़िया कूलिंग देने वाला है. गर्मी में ठंडी हवा पाने के लिए यह एयर कूलर बेस्ट विकल्प में से एक है. यह एयर कूलर व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में मिलेगा, जो काफी ज्यादा यूनिक है. यह कूलर आपको 40 फीसदी छूट के साथ मिलने वाला है. इसकी कीमत 12 हजार 927 रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
McDonald’s के सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, दुनियाभर के ग्राहकों को हुई परेशानी