कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्विटर रिव्यू, यहां पढ़े रिएक्शन

Zwigato Twitter reaction: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ आखिरकार सिमेनाघरों में रिलीज हो गई है। पहले से ही फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था। इसके ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने मन बना लिया था कि वो ये फिल्म जरूर देखने जाएंगे। गौरतलब है कि यह मूवी एक आम आदमी की कहानी पर बनी हुई है इसलिए भी लोग इस मूवी के लिए एक्साइटेड है। रिलीज होने के साथ ही कपिल शर्मा की ये फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है। अब दर्शक फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर लोग क्या कह रहे हैं।
कपिल शर्मा की एक्टिंग ने जीता दिल
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को सोशल मीडिया मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। इस मूवी की तारीफ में लोग लंबे चौड़े ट्वीट्स लिख रहे है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ यूजर्स को कपिल शर्मा की अदाकारी अच्छी लग रही है। ऐसे में इन सभी चीजों को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली है। एक यूजर ने लिखा, ‘कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है।’ दूसर ने लिखा, ‘फिल्म की कहानी उन लोगों की है जो कि कमाने के लिए काफी संघर्ष करते हैं।’
#Zwigato is the story a family told in the most subtle and illuminating manner. Film is filled with moments that makes you wonder the depth @nanditadas brings in her Cinema. @KapilSharmaK9 is a revelation and is best. Proud moment @ApplauseSocial @nairsameer @RanjibMazumder❤️ pic.twitter.com/4RBzTIFi84
— Rakhee Sandilya (@Thesecondsex_08) March 17, 2023
Grt day best wishes to Zwigato Team#ZwigatoOn17thMarch #Zwigato #KapilSharma @KapilSharmaK9 @nairsameer @nanditadas @shahanagoswami @ApplauseSocial pic.twitter.com/cVdu1bw3rg
— Neeraj Sharda ?❤ #ZwigatoOn17thMar (@NEERAJSHARDA6) March 17, 2023
कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए ये स्टार्स
बताते चलें कि बीती रात कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में सुनील शेट्टी से लेकर शहनाज गिल तक का नाम शामिल है। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं। मालूम हो कि कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले नंदिता दास ‘फिराक’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुकी हैं। व्यावसायिक रूप से ये फिल्में भले ही सफल नहीं रही हो लेकिन इन फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर खूब प्यार मिला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });