टैकनोलजी

Amazon-Flipkart की सेल में Smart TV पर डिस्काउंट धमाल, हर साइज पर बरपा है हंगामा

स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने वालों के लिए आज से 19 जुलाई तक शानदार मौका है. देश में दो ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज (15 जुलाई) से आप बेहतरीन ऑफर और डील्स के साथ स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days और अमेजन पर Amazon Prime Day सेल शुरू हो गई है. इस सेल में हर साइज के टीवी खरीदे जा सकते हैं. साथ ही सैमसंग, सोनी, वनप्लस, शाओमी सहित कई ब्रांड के एलईडी या स्मार्ट टीवी (Smart TV) इन दोनों सेल में बिक रहे हैं.

65 इंच टीवी कितने में मिल रहे

बिग स्क्रीन टीवी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है. उदाहरण के लिए अमेजन पर सोनी ब्रांड की स्मार्ट टीवी Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD स्मार्ट एलईडी टीवी 74,990 रुपये में, Samsung 163 cm (65 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी 64,990 रुपये में, OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV 65U1S (Black) स्मार्ट टीवी 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सभी टीवी (Smart TV) अपनी वास्तविक कीमत से काफी डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं.

55 इंच टीवी की कीमत

अमेजन-फ्लिपकार्ट की सेल में 55 इंच साइज टीवी काफी आकर्षक कीमत पर बिक रहे हैं. उदाहरण के लिए SONY 138.8 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV आप महज 55,990 रुपये में, MOTOROLA EnvisionX 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV को आप 34,999 रुपये में, LG UQ7500 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart WebOS TV 2022  की कीमत 42,999 रुपये है. यह टीवी (Smart TV) भी 19 जुलाई तक अपनी वास्तविक कीमत से काफी कम पर ऑफर कर रहे हैं.

43 इंच की कीमत

अगर आप 43 इंच साइज टीवी में रुचि रखते हैं तो यह भी काफी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं. उदाहरण के लिए अमेजन पर LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD स्मार्ट एलईडी टीवी 28,990 रुपये में, रेडमी का टीवी 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर रियलमी का टीवी मात्र 18,999 रुपये में, SAMSUNG Crystal 4K Neo Series स्मार्ट टीवी 29,990 रुपये बिक रहे. Axis Bank और  HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा बेनिफट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Flipkart Big Saving Days: आईफोन 14 के सभी मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट, 19 जुलाई तक है मौका

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button