योगी का फ़रमान: अगर ऑफ़िस में पान या गुटखा खाया तो जाएगी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने सभी विभागों को नया फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रतिदिन सभी विभाग अपने काम की प्रगति रिपोर्ट हमें दें और हमारी अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री को शाम छह बजे से रात दस बजे तक रिपोर्ट सौंपेगे। आज शाम पांच बजे लोकभवन में मंत्रियों के साथ सीएम करेंगे औपचारिक बैठक। इसके पहले आदित्यनाथ योगी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, स्लाटर हाउस बंद करने कर्मचारियों को समय से आफिस पहुंचने का अादेश दे चुके हैं। इसके पहले आदित्यनाथ योगी ने यूपी का सीएम बनते ही मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से दूर रहने को कहा था। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दो टूक कहा है कि वह किसी भी दशा में मीडिया में या किसी कार्यक्रम में बयानबाजी नहीं करेंगे। ऐसा करने पर सरकार व संगठन की ओर से कार्रवाई का निर्णय भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मंत्रियों को 15 दिन के अंदर संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है। और इसके बाद अधिकारियों को अपनी संपत्ति की धोषणा करने का आदेश दिया था।
Good