Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान से हनीमून की बातें करेगी रूही, भड़की अभिरा सिखाएगी जेठ की इज्जत करना
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान की शादी की तैयारियां चल रही है। पोद्दार परिवार इस शादी को काफी ग्रैंड बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। दादी सा अपने बड़े पौते की शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं और इस वजह से वह हर चीज काफी महंगी महंगी खरीद रही है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अरमान और अभिरा की शादी का कार्ड आएगा। सोने से बना शादी का कार्ड देखकर अभिरा के होश उड़ जाएंगे, लेकिन उससे पहले अभिरा रूही की अकल ठिकाने लगाएगी। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है। बताते हैं।
रूही को जेठ की इज्जत करना सिखाएगी अभिरा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने के लिए मिलेगा कि रूही, अरमान और अभिरा की सगाई से दूखी होकर खूब रोती है और तभी अरमान उसके पीछे आ जाता है। वह उससे रोने की वजह पूछता है तो रूही उसे सुना देती है और बोलती है कि तुम्हारा भाई हनीमून की तैयारी कर रहा है, कहां जाना चाहते हो खुद ही बता हो। अरमान रूही की बातों को नजरअंदाज करके निकल जाता है, तो वहां पर अभिरा आ जाती है और रूही की खूब क्लास लगाती है। वह रूही को जेठ और जेठानी की इज्जत करना सिखाती है। इतना ही नहीं, वह रूही को धमकी देती है कि अगर वह अपने जेठ अरमान के सामने लिमिट में नहीं रहेगी, तो वह घर में सबके सामने उसकी क्लास लगाएगी।
मनीष गोयनका के हाथ लगेगा अक्षरा का लहंगा
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा का थोड़ा रोमांस होता है, तो रोहित और अरमान एक दूसरे से दिल की बात भी करते हैं। इसके बाद अभिरा अपने मायके के बारे में सोचती है, तो है ही नहीं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि कावेरी पोद्दार अरमान और अभिरा की शादी के लिए सोने के कवर का शादी का कार्ड मंगवाती है, तो रूही टोक देती है। इस पर दादी सा रूही को काफी कुछ सुना देती है और फिर रूही की कार्ड लेकर अभिरा के पास जाती है। इससे पहले अभिरा मनीष गोयनका से फोन पर बात करती है और फिर मनीष गोयनका उसे अपने सामान से कीमती चीज देने का वादा करके फोन काट देता है। तभी मनीष को अपने घर के स्टोर रूम से अक्षरा का लहंगा मिलता है, जिसे वह अभिरा को देने की ठान लेता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…