टैकनोलजी
अब Xiaomi Mi ने अपना तकिया ,पेन और टी-शर्ट किया लांच , Xiaomi के वेबसाइट पे उपलब्ध

मोबाइल के दुनिया में अपना पांव ज़माने के बाद कंपनी ने भारत में चार और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किये है , हालांकि ये चारों प्रोडक्ट्स कंपनी के स्मार्टफोन लाइनअप से संबंधित नहीं हैं. जो नए प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए गए हैं उनमें Mi रोलरबॉलपेन, Mi ट्रैवल यू-शेप्ड पिलो, Mi आई लव Mi टी-शर्ट और Mi Band 2 और Mi Band HRX के लिए एक चार्जिंग केबल का नाम शामिल है.
ये सारे प्रोडक्ट्स Xiaomi के ऑफिसियल वेबसाइट Mi.com पे उपलब्ध है ,एलुमिनियम बॉडी वाले Mi Rollerball Pen की कीमत 179 रुपये रखी गई है, वहीं नैचुरल लैटेक्स और कॉटन के कॉम्बिनेशन से तैयार किए गए यू शेप वाले पिलो की कीमत 999 रुपये रखी गई है. वहीँ I Love mi लिखी T-shirt की कीमत 399 रुपये रखी गई है.