बिजनोर शहर में पहली बार wwe स्टाइल रेसलिंग का महा मुकाबला 19 अगस्त 2017 दिन शनिवार को..

बिजनोर शहर में पहली बार wwe स्टाइल रेसलिंग का महा मुकाबला 19 अगस्त 2017 दिन शनिवार को शाम 6 बजे डी ए वी इंटर कॉलेज में होने जा रहा है। जिसमे पूरे हिंदुस्तान के रेसलर्स अपना दम खम दिखाएंगे। ये बिजनोर शहर के लिए गर्व की बात है कि बिजनोर ही नही पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह का मुकाबला पहली बार होने जा रहा है। जिसमे खुद बिजनोर शहर का बेटा अंकुल चौधरी भी हिस्सा लेगा । जो कि पिछले दो साल से wwe हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली से ट्रेनिंग ले रहा है। इसके साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र से रायन चौधरी भी इसमे हिस्सा लेंगे ये दोनों ही ग्रेट खली के स्टूडेंट हैं। इसके साथ राहुल, रोहित, प्रतीक, मास्क मैन, रॉकी, जैक, जैक हैमर, आदि कई व्रेसलर्स भी हिस्सा लेंगे। ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुंच कर इस महा मुकाबले का आनंद लें।