अपना दल (एस) द्वारा कार्यकर्ता (गोष्ठी) सम्मेलन का आयोजन किया गया।

बिजनौर:- ज़िला अध्यक्ष अपना दल (एस) ज़की-उल-नासिर की अध्यक्षता में कार्यकर्ता (गोष्ठी) सम्मेलन किया गाय तथा संचालन हरेंद्र सिंह राठौर जी ज़िला अध्यक्ष एस० सी० एस० टी० प्रकोष्ठ ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष नासिर ने अपना दल (एस) के पदाधिकारिों व कार्यकर्ताओं से कहा कि ज़िला बिजनौर की दोनों लोक सभा सीटों पर भाजपा व अपना दल (एस) के गठबंधन प्रतियाशियों का जी जान से चुनाव लड़ाने व जितवाने में अहम रोल अदाकर गठबंधन धर्म का पालन करें। इस अवसर पर कई लोग दल में शामिल हुए कई लोगों को पार्टी संगठन की मजबूती के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई जिस में सोबित त्यागी जिला महासचिव युवा मंच,मनोज कुमार ज़िला उपाध्यक्ष युवा मंच,नवीन कुमार ज़िला सचिव युवा मंच बनाए गए। इस अवसर पर प्रकाश वीर ज़िला अध्यक्ष छात्र महासचिव,रामपाल सिंह चंदेल गुर्जर ज़िला उपाध्यक्ष,धर्मपाल सिंह गुर्जर ज़िला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,शाहीन परवीन नगर अध्यक्ष महिला मंच, डॉ० गोविंद सिंह गुर्जर विधान सभा अध्यक्ष,यूसुफ शेख़ ज़िला सचिव, इमरान डीलर युवा नेता, हिमांशु राजपूत,राजेन्द्र सिंह ठाकुर,मनोज कुमार,सुरेन्द्र कुमार,सुमित चौहान,नवीन कुमार,अनिल कुमार,जगदेव, मनीश ठाकुर, जितेंद्र सिंह, अमीर सिंह, काकली देवी शर्मा, भारती सिंह,आनंद कुमार,शिवम् कुमार, लौकेश कुमार,जीतू सिंह, शमशीदा, हुस्नबानो, फिरोज़,विनोद कुमार,दिनेश कुमार,विपिन गांधी,समर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।