बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा सिर्फ हिन्दुओं के लिए काम करो ,मुस्लिम के लिए नहीं..
आज कल बीजेपी के नेताओं के तरफ से एक के बाद एक विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा पहले उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा फिर राजस्थान से बीजेपी के विधायक अर्जुन लाल गर्ग और विवादित बयानों के सूचि में है, कर्नाटक के एक भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल हैं। जिन्होंने पार्षदों को निर्देश देते हुए कहा की हिंदुओं ने वोट दिया उनके लिए काम करो, मुस्लिमों के लिए नहीं l इस बयान के बाद बबाल मच गया I
जी हाँ दरअसल उनका ये विडिओ वायरल हुआ जिसमे कह रहे हैं ‘मैंने सभी पार्षदों को बुलाया और उनसे कहा कि वे हिंदुओं के लिए काम करें, मुस्लिमों के लिए। बीजापुर में हिंदुओं ने ही मुझे वोट दिया है।’ उनके इस बयान पर भीड़ ‘हिंदुओं’ कहते हुए चिल्लाती है। आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने शुरू में ही मुस्लिमों को मना कर दिया था। मैंने अपने लोगों से कहा है कि टोपी और बुरका पहने लोग नहीं आने चाहिए और दफ्तर में मेरे बगल में नहीं खड़े होने चाहिए। भाजपा के वाजपेयी सरकार में यतनाल सांसद और मंत्री भी रह चुके है l