विशेष पोस्ट
अद्भुत: सीतापुर के भूतेश्वरनाथ मंदिर में पल-पल बदलती है शिवलिंग की सूरत!

सावन का पूरा महीना ही भगवान भोले शंकर की आराधना के लिए विशेष माना जाता है, लेकिन सीतापुर के नैमिषारण्य भूतेश्वर नाथ मंदिर में साल के हर महीने दर्शन की लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर में भगवान ब्रह्मा द्वारा स्थापित शिवलिंग है। इस शिवलिंग की अपनी खासियत है।
यह शिवलिंग पुरे दिन में तीन बार अपना रूप बदलता है। बाबा भूतेश्वर नाथ को नैमिषारण्य का कोतवाल भी कहा जाता है। और यह शिवलिंग कई मायनों में खास है। यह मंदिर बहुत प्राचीन है। इसके बारे में यह मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रूप बदलता है।
पुरोहितों का यह भी दावा है कि अन्य सभी जगह शिव के निराकार स्वरूप के दर्शन होते हैं, जबकि नैमिषारण्य के इस भूतेश्वर नाथ मंदिर में शिवजी साकार विग्रह स्वरूप में विराजमान हैं।