दिल्ली: माँ ने करी अपने आठ महीने के बेटे की हत्याI जानिए क्या है सच

दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक महिला ने अपने ही बेटे की गला काटकर हत्या कर दी! जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात की जब महिला ने अपने 8 महीने के शिशु का गाला उसके धड़ से अलग कर दिया और फर वहीं उसके पास ही लेट गई!
आरोपी महिला सारिका के पति हरिशंकर ने बताया कि जब वे देर रात काम से घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था! काफी समय तक आवाज लगाने क बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे को धक्का मारा और जब दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गएI उसके बच्चे का सर जमीं पे पड़ा हुआ था और धड़ बहुत बुरी हालत में बेड पे था जिसके आसपास खून ही खून थाI आरोप है की माँ ने पहले अपने बेटे का सर धड़ से अलग किया फिर किसी भारी वस्तु से उसके पेट पे वार किया जिससे मासूम का पेट फट गयाI
पुलिस ने बताया है की लगभग चार साल पहले भी ऐसा मामला सामने आया था जब इसी महिला पे अपने दो महीने के बेटे को मारने का आरोप लगा थाI उस समय रिश्तेदारों ने कहा था कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है जिसके बाद से उसका लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा थाI महिला की दो बेटियां भी है जिसमे में बड़ी की उम्र 7 साल और छोटी 2 साल की हैI
फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर संजय गांधी अस्पता में इलाज के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई हैI