कहां गायब थे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर – जाने उनकी आप बीती – क्या किया उनकी माँ ने…….Shocking

एक प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धार्थ सागर ने अपनी आप बीती का खुलासा किया कि कैसे उनके माता पिता ने उनकी ज़िंगगी तबाह कर दी है
सिद्धार्थ सागर कॉमेडियन कॉमेडी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है जो की ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘द कपिल शर्मा शो’,और ‘कॉमेडी क्लासेज’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुका है इस पॉपुलर कॉमेडियन की गायब होने खबरें लगातार कई दिनों से चर्चा मे थी कोई पुख्ता जानकारी न मिलता देख उनकी दोस्त सोमि सक्सेना ने फेसबुक पे एक मिसिंग होने की पोस्ट की थी लेकिन सिद्धार्त सागर ने अपने मिसिंग होने की खबर सुर्खियां हो जाने के बाद एक विडिओ शेयर किया है
इस विडिओ में इन्होंने खुद अपने परिवार पे कई संगीन आरोप लगाये है आज तक न्यूज़ की वक्तव्य से – इन्होने कई खुलासे किये है की इनकी खुद की माँ इन्हे ड्रग्स देती थी और इन्हें पागल घोषित करना चाहती थी और पागल खाने में भी भिजवा चुकी थी
इस विडिओ को देखे….
सिद्धार्थ कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का ये वीडियो यूट्यूब द्वारा अपलोड हुआ है….